खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। नीलेश आनंद भरणे (आईपीएस) पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र ने आज (मंगलवार) को पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में सर्किल हल्द्वानी क्षेत्र के थाना एवं चौकी प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बीट पुलिसिंग को ओर अधिक बेहतर एवं मजबूत बनाने हेतु पुनर्गठन कर जिम्मेदारी को निर्धारित करने के साथ ही समय समय पर थानों में जनता दरबार लगा कर शिकायतकर्ता समस्याएं सुनकर तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करते हुए सीएलजी मेंबर एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समय-समय पर वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें। डीआईजी ने कहा कि वर्तमान समय में जनता सोशल मीडिया में काफी एक्टिव होने पर पुलिस द्वारा किए गए मानवीय कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाएं ताकि जनता एवं पुलिस के बीच मधुर संबंध स्थापित होने के साथ जनता अपनी समस्याओं को निसंकोच पुलिस के समक्ष रख सके। थाना/चौकियों में नियुक्त कर्मचारियों के रहन-सहन खानपान का विशेष ध्यान रखने के साथ ही सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/09/14/police-caught-smugglers-with-smack/
पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया की वर्तमान समय में पुलिसिंग शीतलता को देखते हुए सभी थाना चौकी थानों की गस्त, पिकेट, चीता मोबाइल पर को उनके कार्य हो के बारे में भली-भांति ब्रीफ कर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करेंगे ताकि क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर अधिक से अधिक अंकुश लगाने के साथ ही आम जनमानस की शिकायतों का रजिस्ट्रेशन कर उनकी शिकायतों की तत्काल प्राप्ति देकर शिकायतों को समय से निस्तारण कर उन्हें निस्तारण करने से भी अवगत एवं सूचित करना सुनिश्चित करेंगे। आगामी चुनाव के दृष्टिगत चुनाव के दौरान गड़बड़ी एवं अपराधिक कार्य करने वालों के प्रति सक्रिय दृष्टि रखते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करी जाएं साथ ही यदि किसी के द्वारा अपने थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा उच्च कोटि का कार्य किया जाता है तो उन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
इस दौरान डॉ जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, सर्वेश पंवार सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी लालकुआं, शान्तुन पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर, अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी, सुशील कुमार थानाध्यक्ष मुखानी, जयपाल सिंह चौहान वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली रामनगर, कमित जोशी थाना काठगोदाम व समस्त चौकी प्रभारी हल्द्वानी मौजूद रहे।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन