खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। ड्रग कंट्रोलर उत्तराखंड ताजबर सिंह जग्गी के नेतृत्व में औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी श्री भंडारी, एवं सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती व डॉ सुधीर कुमार 22 एवं 23 अप्रैल को हल्द्वानी स्थित 35 – 40 दवाओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान ड्रग विभाग की टीम के द्वारा केमिस्टों को दुकानों के रख रखाव की जानकारी देने के साथ जिस भी दुकान में अनिमितता मिली उन्हें नोटिस देकर एक सप्ताह के अंदर उक्त कमियों को सही कर विभाग को अवगत कराने के निर्देश दिए। दो दिनों तक चले इस अभियान में कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन हल्द्वानी के पदाधिकारियों में अध्यक्ष नरेन्द्र साहनी, महामंत्री संदीप जोशी, कोषाध्यक्ष संजय त्यागी ने विभाग को कैमिस्ट की रोजमर्रा की दिक़्क़तों के सम्बंध में जानकारी दी और कैमिस्टों से भी अपील की कि वे नियमों के तहत ही दुकानों का संचालन करें और विभाग को भी पूर्ण रूप से सहयोग करें।