खबर सच है संवाददाता
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सीमांत जिले में शनिवार (आज) तड़के 4 बजे एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके चलते कड़ाके की ठंड के बीच लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए। हालांकि अभी तक कहीं से भूकंप से नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
गौर हो कि सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोगों को भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घबराकर कड़ाके की ठंड में घरों से बाहर निकल आए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल के जुम्ला जिले में धरती के अंदर 10 किमी की गहराई में था। इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर थी। बताया कि चंपावत समेत अन्य जिलों में भी झटके महसूस किए गए। अभी तक कहीं से भूकंप से नुकसान की सूचना सामने नहीं आई हैं।