
खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। शहर की ठंडी सड़क पर स्थित MiNi’S शोरूम में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई। धुआं और लपटें उठती देख आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फिलहाल आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन शोरूम को काफी नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर दमकल समय पर नहीं पहुंचती तो आग आसपास की दुकानों में भी फैल सकती थी। प्रशासन ने नुकसान के आकलन और आग के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं।


