
खबर सच है संवाददाता
उत्तरकाशी। यहां गुरुवार देर शाम हुए एक सड़क हादसे मेंयूटिलिटी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत के साथ ही पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने राहत और रेस्क्यू अभियान चलाते हुए सभी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के मोरी तहसील के सांकरी जखोल मोटर मार्ग में गाड़ी संख्या uk07c ए 2401 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। यह घटना शाम 6:45 की बताई जाती है, जब गाड़ी घुमाधारी से पहले सांकरी रोड के पास जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन ने राजेंद्र पुत्र अतुल लाल उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम मिस्त्री, सुलोचना पत्नी राजेंद्र उम्र 32 कमलेश पुत्र खड़ीसुख उम्र 35 वर्ष अमरीश पुत्र सोनपुर उम्र 19 वर्ष तथा हरीश पुत्र प्यार दास उम्र 19 वर्ष जो वाहन का ड्राइवर है ग्राम मित्र घायल हो गया, जबकि इस घटना में हंस लाल पुत्र नीरू मृतक निवासी दोसी उम्र 45 वर्ष को प्रशासनिक टीम ने खाई से निकाल करके रोड पर पहुंचाया जहां पंचनामा भरने की कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा खाई से घायलों को अस्पताल में भेजा गया है।


