
खबर सच है संवाददाता
अल्मोड़ा। यहां अनियंत्रित होकर कार के नदी में गिरने से कार सवार चार लोग गंभीर रूप घायल हो गए। सूचना पर पहुंची ने सभी घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम बाड़ेछीना से अल्मोड़ा आ रही एक कार के पेटशाल के पास नदी में अनियंत्रित होकर जा गिरी। इस घटना में कार में सवार चार यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची धौलाछीना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला और उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेटशाल में भर्ती कराया। घायल तीन यात्रियों को हल्की चोट आने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया, जबकि एक यात्री को अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय उपचार हेतु रेफर किया गया है। यह घटना कैसे हुई पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।


