हल्द्वानी। प्राचीन श्री शिव मंदिर समिति हल्द्वानी की बैठक में आगामी श्री गणेश महोत्सव 2024 की तैयारी पर चर्चा की गई। तय किया गया कि सात सितंबर से मूर्ति स्थापना होगी।
एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई बैठक में श्री गणेश महोत्सव 2024 के लिए सभी सदस्यों से विचार विमर्श किया गया। संरक्षक स्वर्णलाल सडाना, सुभाष मोंगा व नवनियुक्त संरक्षक बालकिशन अग्रवाल ने सभी को शुभकामनाएं दी। पंडित विवेक शर्मा द्वारा गणेश वंदना कर शुभारम्भ किया गया। अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता ने आये हुए सभी सदस्यों का अभिनंदन व स्वागत किया।कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोरा ने श्री गणेशमहोत्सव 24 में होने वाले सभी कार्यकर्मों की रूपरेखा सभी सदस्यों के सामने विस्तार से रखी। आगामी 07 सितंबर 2024 से गणेश महोत्सव हेतु मूर्ति स्थापना होगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाला जायसवाल एवम सयुक्त सचिव अमित आसवानी ने बताया कि आगामी 08 सितंबर को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया जाएगा। इस दौरान महामंत्री पदम पाल व सुशील गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सूरज लाम्बा व मुरली मुलानी, पूरन सागर, दीपू अग्रवाल, राजू जायसवाल, राकेश साहू, तरुण माहेश्वरी, अशोक मुलानी, नवीन पांडेय सन्नू, विकास चोपड़ा, दीपांशु शर्मा मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित रहे। अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में आये हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उत्तराखंड एसटीएफ की रणनीति के अनुरूप एसटीएफ टीम ने एक हिरण की कस्तूरी व दो हिरण के पंजों के साथ डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की सूचना पर एक वन्य जीव तस्कर को देहरादून जनपद के विकासनगर थाना क्षेत्र से गिरप्तार किया […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हरिद्वार। हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित बालगृह से स्कूल गए तीन बच्चे फरार हो गए। स्कूल से अन्य बच्चों के वापस लौटने पर तीन बच्चे कम मिलने पर बाल गृह प्रशासन को इसकी जानकारी हुई। पहले अपने स्तर से तलाश की गई, मगर कुछ […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हरिद्वार। निकाह की रस्में पूरी होने के बाद दूल्हे ने दुल्हन के परिवार से कार और दस लाख रुपये देने की मांग कर दी। इस पर दुल्हन और उसके परिवार के लोग नाराज हो गए और उन्होंने दुल्हन को साथ भेजने से इन्कार कर […]