
खबर सच है संवाददाता

हल्द्वानी। शैमफोर्ड सीनियर सेकेंड्री स्कूल द्वारा तमिलनाडु के कुन्नूर में विमान दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी एवं अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु शनिवार (आज) शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स एवं कर्मी उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट एवं विद्यालय कर्मियों द्वारा सीडीएस जनरल रावत की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस दौरान चेयरमैन बिष्ट ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत देश के युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे। जनरल रावत उत्तराखण्ड ही नहीं वरन पूरे देश का गौरव थे, जिनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। उनका असामयिक निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है।


