मंत्री द्वारा आयोजित निजी धार्मिक आयोजन में विभागीय अधिकारियों द्वारा अधीनस्थों को लिखा न्यौता पत्र पर मचा घमासान, मंत्री ने कहा निमंत्रण दिया है कनपटी पर बंदूक तो नहीं रखी

ख़बर शेयर करें -

 
खबर सच है संवाददाता

देहरादून। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के उत्तर प्रदेश में कराये जा रहे एक निजी धार्मिक कार्यक्रम का खाद्य विभाग के अधिकारी की ओर से अपने अधीनस्थ अधिकारियों को पत्र लिखकर न्योता देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर सरकारी स्तर पर इस तरह के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि मंत्री का यह निजी धार्मिक कार्यक्रम है। इस तरह के आदेश से प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। वहीं इससे प्रदेश सरकार व उत्तराखंड राज्य की छवि भी धूमिल होगी। अपर आयुक्त खाद्य पीएस पांगती की ओर से संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल व कुमाऊं, प्रभारी संयुक्त नियंत्रक विधिक माप विज्ञान, उपायुक्त कार्यालय गढ़वाल व कुमाऊं, संभागीय वरिष्ठ वित्त अधिकारी एवं समस्त जिला पूर्ति अधिकारियों को पत्र लिखकर चार से नौ अगस्त तक बाबा वनखंडी नाथ मंदिर जोगी नवादा बरेली उत्तर प्रदेश में 105 शिवलिंग व मां बगुलामुखी माता एवं नंदी बाबा की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि खाद्य विभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को निमंत्रण पत्र उपलब्ध करा दिए जाएं। अधिकारी के इस पत्र के मामले ने तूल पकड़ लिया है। हालांकि विभागीय अधिकारी का कहना है कि यह सरकारी पत्र या फिर विभागीय आदेश नहीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दंगा भड़काने की साजिश में हाईकोर्ट नैनीताल ने भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश  

हम किसी को निमंत्रण देते हैं तो उसकी स्वेच्छा पर छोड़ते हैं: रेखा आर्य

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि उन्होंने निमंत्रण दिया है कनपटी पर बंदूक नहीं रखी। स्वेच्छा है पुण्य कार्यक्रम में आप आना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि वह समझती हैं कि किसी को कार्यक्रम में रहना है या नहीं यह उसकी इच्छा पर निर्भर करता है। जब हम किसी को निमंत्रण देते हैं तो उसकी स्वेच्छा पर छोड़ते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पेपर लीक प्रकरण : सीबीआई ने शुरू की कार्रवाई 

कार्यक्रम में कुछ लोग पहुंचते हैं और कुछ नहीं पहुंचते। यह छोटी मानसिकता का प्रतीक है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा तब कहां थे जब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अपनी पुत्री का वैवाहिक कार्यक्रम कर रहे थे। रेखा आर्य ने कहा कि धार्मिक आयोजन के लिए किसी अधिकारी को कोई निर्देश नहीं दिया गया है। हम उन संस्कारों में पले बढ़े हैं जिसमें धार्मिक कार्यक्रम के लिए निवेदन करने के साथ ही निमंत्रण दिया जाता है। इस कार्यक्रम के लिए समस्त प्रदेशवासी आमंत्रित हैं। 

मुझे पता नहीं कनपटी पर बंदूक कैसे रखते हैं : करन माहरा  

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि वह सुसंस्कृत परिवार से हैं उन्हें पता नहीं कि कनपटी पर बंदूक कैसे रखते हैं। सीएम ने एक आदेश पारित किया था, कुछ दिन पहले कि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को छुट्टी नहीं मिलेगी। बरसात का मौसम है आपदा आ सकती है। यह भी कहा था कि हम भ्रष्टाचार को सहन नहीं करेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के घर में कोई कार्यक्रम हो या सार्वजनिक कार्यक्रम हो उसका आप निमंत्रण दे सकते हैं। सरकारी उच्च अधिकारी के माध्यम से मातहतों को आदेश जारी नहीं कर सकते। यह पत्र सरकारी पत्र है। एक निजी कार्यक्रम के लिए सरकारी आदेश करने का क्या कारण हैं। इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम भी उत्तर प्रदेश में हैं। जब सीएम खुद कह रहे हैं कि अधिकारी व कर्मचारी अपना स्थान नहीं छोड़ेंगे तो कर्मचारियों को बरेली आने के लिए कैसे कहा जा रहा है। यह तो सीएम के आदेश की अवहेलना है। इससे नई परिपाटी शुरू होगी, इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश में बरसात और कावंड यात्रा चल रही है। कोई मंत्री इस तरह के आदेश करवाएगा तो यह निंदनीय है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ को लाइक करें

👉 ख़बर सच है से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] पर ईमेल करें या +91 97195 66787 पर संपर्क करें।

TAGS: Cabinet mantri news dehradun news In a private religious event organized by the minister Karan mehra Rekha aarya the gun is not kept on the temple the minister said that the invitation has been given there was a ruckus on the invitation letter written by the departmental officers to the subordinates Uttrakhand news

More Stories

उत्तराखण्ड

बिन्दुखत्ता और बागजाला को राजस्व गांव बनाने के मामले में भाजपा सरकार की भूमिका नकारात्मक – आनंद सिंह नेगी 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –    खबर सच है संवाददाता   लालकुआं। गुरुवार (आज) दीपक बोस भवन, कार रोड,बिन्दुखत्ता कार्यालय में अखिल भारतीय किसान महासभा बिन्दुखत्ता कमेटी की बैठक हुई। बैठक में बागजाला को मालिकाना हक दिलाने निर्माण कार्यों में लगी रोक हटाने के लिए पिछले 73 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के प्रति […]

Read More
उत्तराखण्ड

नई कप्तानी के साथ ही पुलिस को अलर्ट मोड पर रख वीवीआईपी सुरक्षा हेतु जुट गए डॉ मंजुनाथ टीसी 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –    खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर  राष्ट्रपति के प्रस्तावित नैनीताल भ्रमण को देखते हुए जिले में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम के साथ ही रेड अलर्ट घोषित कर वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिले […]

Read More
उत्तराखण्ड

छात्रसंघ चुनाव में विवाद मामले पर छात्रा पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ी कॉलेज की छत पर

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –  खबर सच है संवाददाता सितारगंज। कुमाऊं मंडल के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सितारगंज में गुरुवार (आज ) छात्रसंघ चुनाव को लेकर विवाद के बीच एक छात्रा पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़ गई। छात्रा राजविंदर कौर ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि उसका छात्रसंघ अध्यक्ष पद का नामांकन पत्र गलत तरीके […]

Read More