खबर सच है संवाददाता
पिथौरागढ़। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने व आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत शनिवार (आज )पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी धारचूला, सहायक सेनानायक एसएसबी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, थानाध्यक्ष बलुवाकोट, प्रभारी कोतवाली जौलजीवी, प्रभारी उपनिरीक्षक आईटीबीपी तथा स्थानीय पुलिस, एसएसबी व आईटीबीपी के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रुप से चौकी चण्डाक, कोतवाली पिथौरागढ़, कोतवाली जौलजीवी, थाना बलुवाकोट क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में बिना किसी के दबाव में आये हुए भयमुक्त होकर मतदान करने तथा कोविड-19 के दृष्टिगत शासन/प्रशासन द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का पालन करने, मास्क धारण करने व सोशल डिस्टेन्सिंग व सैनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की गयी।
फ्लैग मार्च में पुलिस उपाधीक्षक धारचूला विनोद कुमार थापा, सहायक सेनानायक एसएसबी बाबू लाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे, थानाध्यक्ष बलुवाकोट अशोक धनकड़, प्रभारी थाना जौलजीवी मोहन बोहरा, उप निरीक्षक जीडी आईटीबीपी धरम सिंह, सहित पुलिस, एसएसबी, आइटीबीपी फोर्स के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत जारी आदेश-निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन करते हुए प्रतिभाग किया गया।