खबर सच है संवाददाता
देहरादून। उत्तराखंड के सभी जिलों में (हरिद्वार को छोड़कर) आगामी 24 व 28 जुलाई को छुट्टी रहेगी। राज्यपाल ने इसका आदेश जारी कर दिया है।
उत्तराखंड शासन ने अधिसूचना जारी करते हुए आदेश दिया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर प्रथम चरण के मतदान दिवस 24 जुलाई 2025, बृहस्पतिवार तथा द्वितीय चरण के मतदान दिवस 28 जुलाई 2025, सोमवार को संबंधित विकासखंडों के क्षेत्रांतर्गत निवास करने वाले शासकीय/अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थान/अर्द्ध निकायों/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों/कारीगरों/मजदूरों को मतदान करने हेतु सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।




