खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। भारतीय रेल का मिशन इलेक्ट्रिफिकेशन लालकुआं- काठगोदाम रेल खंड को पूरा करते हुए आज 29 किलोमीटर के सफर के साथ स्पीड ट्रायल सम्पन्न हुआ। पहली बार लालकुआं से काठगोदाम के लिए 100 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन को दौड़ाने के साथ ही रेलवे के इस प्रयास को और आगे बढ़ने से अब जल्द ही लंबी दूरियों की ट्रेनों का संचालन यहां से प्रारंभ होने का रास्ता खुल गया है। अब जल्द ही इस रेलखंड पर काठगोदाम जैसलमेर, काठगोदाम हावड़ा, काठगोदाम जम्मू तवी, काठगोदाम देहरादून, काठगोदाम लखनऊ सहित अन्य ट्रेन इस रेलखंड पर विद्युत इंजनों से दौड़ेगी।
रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर और मंडल रेल प्रबंधक ने आज रेलखंड का निरीक्षण किया तथा लालकुआं, हल्द्वानी, काठगोदाम रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर अन्य छूटी खामियों को तुरंत पूरा करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सिग्नल, इलेक्ट्रिक पॉइंट्स तथा विद्युत उपकरणों के साथ अन्य निर्माण कार्यों को भी परखा।