खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। अवैध बनाए गोदाम पर जिला विकास प्राधिकरण की लगी सील हटाकर प्राधिकरण को चुनौती देने वाले की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जेई ने पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच और कार्रवाई की मांग की है।
जिला विकास प्राधिकरण की सयुंक्त सचिव एवं सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि अभिलाष अग्रवाल पुत्र कैलाश चंद्र अग्रवाल ने रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी में प्राधिकरण की अनुमति के बिना गोदाम का निर्माण किया है। इसकी सूचना पर प्राधिकरण ने 16 जुलाई को इस भवन को सील कर दिया था। 20 जुलाई को जब प्राधिकरण टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया तो गोदाम की सील तोड़ दी गई थी। इसलिए जेई आरएल भारती ने अभिलाष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए टीपी नगर पुलिस चौकी को तहरीर सौंपी है।
बताते चलें कि वृंदावन विहार आवासीय परिसर के बोर्ड लगे क्षेत्र के अंदर व्यवसायिक गोदाम बनाए जा रहे हैं। यह प्राधिकरण के मानकों का मखौल है तो कॉलोनी वालों में भी उनके खिलाफ गुस्सा है।