अल्मोड़ा। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा परिसर, सल्ट से भारी मात्रा में संदिग्ध विस्फोटक सामग्री जिलेटिन की 161 बेलनाकार छड़ें झाड़ियों से बरामद हुई। घटना का खुलासा तब हुआ जब विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष सिंह को झाड़ियों में संदिग्ध पैकेट दिखाई दिए। सूचना पर अपर उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट और अपर उपनिरीक्षक लोमेश कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।
ऊधमसिंह नगर व नैनीताल जिलों की बीडीएस और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचीं। डॉग मौली और रैम्बो की मदद से विस्तृत तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी में पहले स्थान से कुछ पैकेट और लगभग 15-20 फीट आगे दूसरे स्थान से और पैकेट बरामद हुए। कुल 161 पैकेट बरामद हुए।बम निरोधक दस्ते ने सभी पैकेट एकत्र कर सुरक्षित स्थान पर रखे और सील पैक कर दिए। पूरे अभियान की वीडियोग्राफी ई-साक्ष्य ऐप के माध्यम से की गई और मौके पर ही बरामदगी की फर्द तैयार की गई।
पुलिस ने इस संबंध में धारा 4 (क) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 एवं 288 बीएनएस में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विस्फोटक सामग्री स्कूल परिसर तक कैसे पहुंची, किसने और क्यों यहां छिपाई, यह बड़ा सवाल है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने कहा कि स्कूल परिसर की झाड़ियों में विस्फोटक मिला है। किसने रखा, जांंच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। डॉ मंजूनाथ टी सी एसएसपी नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत सघन चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय में शासन ने लंबे समय से लंबित तबादलों को लागू करते हुए बड़े पैमाने पर अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। संयुक्त सचिव, डिप्टी सेक्रेटरी, अंडर सेक्रेटरी से लेकर अनुभाग अधिकारियों तक कई अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। इनमें सबसे अधिक […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता रामनगर। यहां गुरुवार सुबह कुमाऊं मंडल में एक और भीषण हादसा सामने आया, जिसमें रामनगर के नेशनल हाईवे-309 पर पिरूमदारा के पास वनकर्मी मनीष बिष्ट (35) की दर्दनाक मौत हो गई। सुबह करीब 3 बजे वन विभाग की बोलेरो (UK04GD165) और अर्टिगा कार (UK19TA1342) की आमने-सामने टक्कर […]