
खबर सच है संवाददाता
रुद्रपुर। यहां एक होटल में देर रात एक कारोबारी को महिला मित्र संग रंगरेली मनाते उसकी पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस पति-पत्नी को थाना ले गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर बाईपास स्थित एक होटल में कारोबारी अपनी दुकान के सामने स्थित शोरूम में काम करने वाली युवती को लेकर पहुंचे थे। पत्नी को जब इसकी भनक लगी तो वह सीधे होटल जा पहुंची और पति को कमरे से बाहर निकालकर जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही आदर्श कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और पति-पत्नी को थाने ले जाया गया। पुलिस ने देर रात हंगामे के चलते कारोबारी और होटल संचालक के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। हालांकि अब तक इस मामले में किसी की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।


