खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। गुरुवार देर रात अचानक हुई तेज बारिश से शहर के नदी-नाले विध्वंस स्वरूप में आने लगे है। अभी तक सिर्फ कूड़े-कचरे से भरा रकसिया नाला भी अब अपने रोर्द्र रूप में आ चुका है। जिसकी तीव्रता बेशक आम आदमी को समझ न आए लेकिन विध्वंसक आवाज से ही आस-पास निवास कर रहें लोगो की नींद उड़ने लगी है।
बताते चलें कि हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में बमोरी-बिठौरिया के मध्य बहता सीजनल नाला बरसात होते ही स्थानीय लोगो की आफत बनने के साथ ही जनहानी का कारण बनता रहा है। बेशक प्रशासनिक ब्यवस्था इसके लिए संवेदनात्मक रही हो पर स्थानीय समाधान नहीं निकाल पाई। आज जब पुनः यह नाला उफान पर है तो स्थानीय लोग इस नाले से होने वाली क्षति को लेकर भयभीत है।