खबर सच है संवाददाता
प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की कमरे में झूलती लाश मिली है। बताया जा रहा है कि महंत नरेंद्र गिरी ने 12 पन्नों का सुसाइड नोट लिखने के बाद आत्महत्या कर ली। महंत के द्वारा लिखे सुसाइड नोट को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले में फोरेंसिक की टीम गहराई से जांच में जुटी है। मौके पर आईजी, एसएसपी सहित कई आला अधिकारी जांच में जुटे है। बताया जा रहा है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही कई मंत्री भी कल महंत को श्रद्धांजलि देने प्रयागराज जाएंगे।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/09/20/charanjit-singh-channi-takes-oath-as-chief-minister-of-punjab/
पंचायती अखाड़े के वरिष्ठ संत और दूसरी बार अखाड़ा परिषद अध्यक्ष बनने वाले नरेंद्र गिरी का बचपन हरिद्वार में ही बीता था। हरिद्वार गंगातट पर ही उन्होंने संतई और नेतृत्व करने का गुण सीखा था। कई साल हरिद्वार पंचायती अखाड़े में बीताने के बाद वह प्रयागराज गए थे। जहां बाद में उन्हें बाघंबरी गद्दी का श्रीमहंत बनाया गया था। प्रयागराज में नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत के बाद संत जगत में दुख की लहर दौड़ पड़ी है। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के निधन पर गहरा दु:ख जताया। उनकी मृत्यु के कारणों की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र गिरि जैसा संत आत्महत्या नहीं कर सकता। श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी भी प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु के कारणों की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या करेंगे। उनके साथ क्या घटना घटी, इसकी जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/09/20/former-governor-baby-rani-maurya-became-the-national-vice-president-of-bjp/
आईजी जोन कवींद्र प्रताप सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम लगभग 5:30 पर महंत की मौत की खबर जानकारी मिली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। महंत ने 12 पन्नों के सुसाइड नोट पर बाघम्बरी गद्दी का जिक्र किया है। इसके साथ उन्होंने कुछ शिष्यों से दुःखी होने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि गद्दी के कुछ शिष्यों का ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही कुछ शिष्य से लगातार वह बहुत दुःखी थे उनके भी बारे में सुसाइड नोट में जिक्र किया है। इस पूरे मामले में जांच होने के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत के बाद मिले सुसाईड नोट में निरंजनी अखाड़े के संत आनंद गिरि का नाम सामने आने पर हरिद्वार पुलिस ने उसे नजरबंद कर लिया था। देर रात तक हरिद्वार पुलिस ने आश्रम में ही आनंद गिरि पर निगाह गढ़ाई हुई थी। इधर, आनंद गिरि को हिरासत में लेने के लिए सहारनपुर जिले की पुलिस यहां पहुंच रही है। हरिद्वार पुलिस सूत्रों का कहना है कि आनंद गिरि को यूपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा। हालांकि संत आनंद गिरी ने कहा कि ये षड्यंत्र है। महंत नरेंद्र गिरी को मारकर उन्हें फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार से गुजारिश है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। हम गुरु शिष्य के बीच कभी विवाद नहीं रहा। ये उन लोगों की साजिश है जो मठ और मंदिर का पैसा साजिश के तहत अपने घर पर पहुंचा रहे थे।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन