खबर सच है संवाददाता
देहरादून। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने देहरादून में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार जनता की सरकार नहीं वरन शूट बूट वालों की है। और इसीलिए केवल शूट बूट वालों को ही इस बार के आम बजट में दिया है मोदी सरकार ने लाभ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड की जनता की भावनाओं को बखूबी समझती है, इसीलिए जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस का घोषणा पत्र हुआ जारी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सीधा जनता को लाभ होगा और रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत नही होगी 500 पर।
इसके साथ ही पलायन को रोकने के लिए युवाओं को रोजगार देना बेहद जरूरी है, कांग्रेस 4लाख युवाओं को रोजगार देगी।बीजेपी सरकार ने बेरोजगारी दूर करने के लिए नही उठाये कोई ठोस कदम। महंगाई को नियंत्रित करने में भी फेल हुई मोदी सरकार। किसानों को भी नही मिला डबल इंजन का लाभ। मोदी सरकार ने अनावश्यक टैक्स लगाने का काम करते हुए बड़े पूंजीपतियों को ही लाभ पहुंचाते हुए छोटे ब्यापारियों का बड़ा नुकसान किया। नोटबन्दी के कारण सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी और 3 करोड़ लोग नोटबन्दी से बेरोजगार हो गए। मोदी सरकार और प्रदेश की बीजेपी सरकार ने बेरोजगारी को दूर करने के लिए कोई कदम नही उठाये। पूरे देश में सरकार गरीब विरोधी है। काला धन आज तक वापस नहीं आया।प्रदेश में बीजेपी ने 3-3 मुख्यमंत्री बनाये, लेकिन जनता की समस्याओं का समाधान किसी ने भी नही किया।
इस दौरान पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश और राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे।