हल्द्वानी। सांसद अजय भट्ट ने गुरुवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि दिशा बैठकों की मॉनिटरिंग केंद्र सरकार स्तर पर होती है,इसलिए सभी विभाग समय बद्धता और आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि आमजन को वास्तविक लाभ मिल सके।
बैठक में पीएमजीएसवाई, लोनिवि, किसान सम्मान निधि,प्रधानमंत्री आवास योजना, मातृ वंदना योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा, रोपवे परियोजनाओं, पीएम मत्स्य योजना और पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।पर्वतीय क्षेत्रोंमें जलजीवन मिशन की धीमी और अव्यवस्थित कार्यप्रणाली पर सांसद भट्ट ने गहरी नाराजगी जताई।
भीमताल ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट ने बताया कि कई गांवों में नल तो लगा दिए गए पर पानी नहीं आ रहा, जिससे ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। इस पर सांसद ने डीएम की अध्यक्षता में तत्काल बैठक बुलाने और लापरवाही की जांच कराने के निर्देश दिए।हल्द्वानी शहर में जेजेएम कार्यों से खोदी गई सड़कों पर भी सवाल उठे, जिस पर नोडल अधिकारी ने बताया कि 60%राशि लोनिवि को दे दी गई है और टेंडर प्रक्रिया चल रही है। सांसद ने सड़क मरम्मत जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
पर्वतीय क्षेत्रों के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पर चिंता जताते हुए सांसद ने सीएमओ को डॉक्टरों की तैनाती, तकनीकी स्टाफ और उपकरणों का प्रस्ताव शीघ्र भेजने को कहा। उन्होंने विशेषज्ञ चिकित्सकों को साप्ताहिक रोटेशन पर अन्य क्षेत्रों में भी सेवा देने के निर्देश दिए। सांसद ने भवन मानचित्र स्वीकृति के लिए नियमित कैंप लगाने और जनता को सुविधा देने के निर्देश दिए। बीएसएनएल अधिकारियों ने बताया कि 90% नेटवर्क समस्याओं का समाधान कर लिया गया है। सांसद ने ओखलकांडा क्षेत्र में तत्काल समाधान करने को कहा। डॉनपरेबा के एक स्कूल का ध्वस्तीकरण एक वर्ष पूर्व हो जाने के बावजूद कार्य न शुरू होने पर सांसद ने एक सप्ताह रिपोर्ट तलब की।
अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के 32 करोड़ के कार्य में 50% प्रगति की जानकारी दी गई। मोतीनगर और हरिपुर बच्ची की क्षतिग्रस्त फेंसिंग से किसानों को हो रहे नुकसान पर सांसद ने वन विभाग को तुरंत मरम्मत का निर्देश दिया।
इस दौरान बैठक में जिलापंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल, विधायक सरिता आर्या, विभिन्न ब्लॉकों के प्रमुख, डीएम ललित मोहन रयाल सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हरिद्वार। हरिद्वार–लक्सर मार्ग पर अनियंत्रित पिकअप द्वारा कार को टक्कर मारने से टेंट हाउस कारोबारी की मौत के साथ ही उनकी पत्नी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम कनखल थाना क्षेत्र के मिस्सरपुर स्थित मैंगो फार्म हाउस के पास […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता नैनीताल। उत्तराखंड में भी घुसपैठियों की बड़ी संख्या मौजूद है और हमारी सरकार घुसपैठियों की पहचान के लिए बड़े स्तर पर अभियान चला रही है। यह बात सीएम धामी ने गुरुवार को अपने नैनीताल दौरे में पत्रकारों से बात करते हुए कही। बताते चलें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता देहरादून। उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी पाने वालों के खिलाफ विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई तेज कर दी है। विभागीय जांच में 12 नये फर्जी शिक्षक पकड़े गए, जबकि पहले से 40 शिक्षक निलंबित हो चुके हैं और 1 […]