हल्द्वानी।दिनांक 07/05/25 को वादी गिरीश चन्द्र लोहनी निवासी तल्ली बमौरी गली न01 मुखानी नैनीताल की लिखित तहरीर कि कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा वादी के पुत्र तुषार लोहनी उम्र 27 वर्ष का अपरहण कर फरीदाबाद ले जाना व उसके साथ मार पीट करने व गाली गलौज करने सम्बन्धित तहरीर दी गई जिसके आधार पर मुकदमा एफ.आई.आर न0 113/25 धारा 137(2) बी.एन.एस पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 वीरेन्द्र बिष्ट के सुपुर्द की गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा घटना के कुशल अनावरण हेतू पुलिस टीम गठित किए जाने हेतु एसपी सिटी प्रकाश चंद्र को निर्देशित किया गया। निर्देश के अनुपालन में सीओ हल्द्वानी नितिन लोहानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में विशेष गिरफ्तारी टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी के अवलोकन व लोकेशन के आधार पर बांदा शहर मे जाकर अभियुक्त कपिल व आलोक तिवारी के पते तस्दीक कर घटना मे सम्मिलित मुन्ना कुरैशी निवासी तावडू हरियाणा, दयाशंकर तिवारी पुत्र स्वर्गीय राम प्रताप तिवारी निवासी महखोर कोतवाली देहात जनपद बांदा व अंकुश कुमार पुत्र आछे लाल निवासी कृपालपुर व विनय प्रताप पुत्र विशाल निवासी कृपालपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा का नाम प्रकाश मे लाते हुये अभियोग मे धारा 140(2) /190 /61(2) बी.एन. एस की वृद्धि करते हुये तुषार लोहनी को अत्तरा शहर बांदा से दिनाँक 11/05/2025 को बरामद किया गया। दिनांक 19/05/25 को अभियुक्तो के घर मे दविश देकर तीन अभियुक्तों को उनके घरो के गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य की तलाश जारी है।
अभियुक्तो द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि आलोक तिवारी से 50 लाख के लेन देन होने के कारण अभियुक्तो द्वारा तुषार लोहनी को अपरहण किया गया था, जिसके लिये आलोक तिवारी द्वारा कृपालपुर इटावा मे शादी के दौरान अंकुश व विनय से मुलाकात कर तथा एक पुराने परिचित मुन्ना कुरैशी के साथ मिलकर एक उद्देश्य से अपहरण की योजना बनाकर* दिनांक 06/05/25 को बावर्ची रेस्टोरेन्ट कालाढूंगी रोड से अपरहण कर बांदा व चित्रकूट मे अगल अलग तिथि मे अलग अलग स्थानो पर रखकर 50 लाख रूपये की मांग की।
गिरफ्तार अभियुक्तों में दयाशंकर तिवारी पुत्र स्व रामप्रताप तिवारी निवासी ग्राम महोखरं कोतवाली देहात जनपद बांदा हाल पता होटल गुरूदेव के पास सिविल लाईन्स कोतवाली नगर जनपद बांदा उम्र 61 वर्ष, अंकुश कुमार पुत्र आछे लाल निवासी कृपालपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा उ0 प्र0 उम्र- 21 वर्ष, विनय प्रताप पुत्र विशाल निवासी कृपालपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा उ0 प्र0उम्र-24 वर्ष है
इस दौरान पुलिस टीम में उ0नि0 दिनेश चन्द्र जोशी, थानाध्यक्ष मुखानी, उ0नि0 वीरेन्द्र चन्द्र प्रभारी, आरटीओ, उ0नि0 हरजीत राणा, उ0नि0 वीरेन्द्र बिष्ट, कानि0 बलवंत बिष्ट मुखानी, कानि0 रविन्द्र खाती मुखानीएवं कानि0 चन्दन सिंह नेगी एसओजी सम्मिलित रहें।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में स्थानीय लोगों की सूझ बुझ से एक मासूम अपहरण होने से बच गई। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक नशेड़ी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। यह भी पढ़ें 👉 प्रशासन […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। बनभूलपुरा निवासी आठ वर्षीय बच्ची से उसके ट्यूशन टीचर के बेटे ने ही दुष्कर्म कर दिया।बच्ची ने घर आकर मां को आरोपी की करतूत बताई। जिसके बाद बच्ची के परिजनों द्वारा शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तहरीर […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता नैनीताल। कोटाबाग और मोटाहल्दू क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामलों में पुलिस ने दोनों ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। एक मामले में महिला ने कथित तौर पर […]