खबर सच है संवाददाता
अल्मोड़ा। कांग्रेस की कालाढूंगी विधानसभा सीट पर बगावती तैवर के साथ निर्दलीय चुनाव लड़ने की खबर के बाद अब अल्मोड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान व जिला कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल समेत सैकङों कार्यकताओं ने भाजपा के घोषित प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।
यहां पांडे खोला में आज अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें पार्टी द्वारा किए गए निर्णय का भारी विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसे पदाधिकारी को टिकट दिया है जिसने पूर्व में पार्टी को हराने का कार्य किया था। अन्य कई मौकों पर भी इनके द्वारा पार्टी विरोधी ही कार्य किए गए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जन भावनाओं की अवहेलना करते हुए टिकट वितरण किया गया जो न्यायोचित नहीं है लिहाजा इस निर्णय के विरोध में पदाधिकारी इस्तीफा देते हैं।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता, जिन्होंने पूरे मनोयोग और समर्पण भाव से कार्य किया उनको किनारे करते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इस बार अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को उम्मीदवार बनाकर शीर्ष नेतृत्व की परिक्रमा करने वाले लोगों को टिकट दिया। जिसके विरोध में हम रघुनाथ सिंह चौहान और ललित लटवाल में से विचार विमर्श करने के बाद एक व्यक्ति को निर्दलीय ही चुनाव लड़ायेंगे और विजयी भी बनाएंगे। जाएगा।