
खबर सच है संवाददाता
जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के बरबसपुर गॉव क्षेत्र में प्रधानमंत्री की सेवा की भावना से प्रेरित “सेवा ही समर्पण” की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए “स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत” कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/09/17/bjp-workers-distributed-fruits-on-the-birthday-of-prime-minister-modi/
इस दौरान प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला प्रभारी अनुराधा शुक्ला द्वारा ग्राम बरबसपुर ब्लॉक अकलतरा मेंप्रसूता माताओं एवं गर्भवती महिलाओं को मल्टीविटामिन एवं आयरन की गोलियों के साथ ही फलों एवं खाद्य वस्तुओं का वितरण किया गया।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
कार्यक्रम के दौरान अनुराधा शुक्ला ने बताया कि “सेवा ही समर्पण” इस आयोजन के माध्यम से सेवा का महत्व तथा समाज एवम राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को जन जागृत करने के साथ ही आगामी 2 अक्टूबर को महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, किशोरियों को माहवारी संबधी ज्ञानकारी एवं सेनेटरी नैपकिन का वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में “ग्राम की लाडली बिटिया” स्वयं सहायता समूह की महिलाए चमेली मिश्रा एवं मिनानी मेलन यादव, आंगनबाड़ी सहायिका शहोदर यादव सहित कईमहिलाएं उपस्थित रही।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें khabarsachhai@gmail.com ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन


