हल्द्वानी।राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार) के सहयोग से कल्याणम भवति समिति हल्द्वानी में विश्व दृष्टि दिवस (World Sight Day) के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दृष्टिबाधित व्यक्तियों के सशक्तिकरण, समाज में उनकी समान भागीदारी सुनिश्चित करने और दृष्टि संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून से डॉ प्रेमानंद मिश्रा तथा अर्ली इंटरवेंशन सेंटर, हल्द्वानी से डॉ विनीत जोशी और सुरेश कपिल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई। इसके पश्चात संस्था के संरक्षक श्याम सिंह नेगी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें शाल भेंट कर सम्मानित किया और संस्था के कार्यों एवं उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया।
मुख्य अतिथि डॉ प्रेमानंद मिश्रा ने अपने उद्बोधन में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए प्रारंभिक हस्तक्षेप (Early Intervention), शिक्षा में समावेशन और आधुनिक सहायक तकनीकों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज में दृष्टिबाधित व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें शिक्षा, पुनर्वास और रोजगार के अवसरों को समान रूप से सुलभ बनाना चाहिए। डॉ विनीत जोशी ने अपने संबोधन में बच्चों के नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, समय पर जांच और प्रारंभिक उपचार के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने माता-पिता और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की दृष्टि संबंधी समस्याओं को प्रारंभिक स्तर पर पहचानें और आवश्यक सहयोग प्रदान करें। सुरेश कपिल ने उद्बोधन मे कहा कि कल्याणम भवति समिति जैसी संस्थाएँ वास्तव में समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जो विशेष जरूरतों वाले बच्चों को न केवल शिक्षा दे रही हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मसम्मानी नागरिक बनाने का कार्य भी कर रही हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों, अभिभावकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे दृष्टिबाधित बच्चों के प्रति सहानुभूति से अधिक समान अवसर और सम्मान की भावना रखें।श्री कपिल ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता को बढ़ाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था की शिक्षिका प्रभा बिष्ट द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। संस्था की ओर से चाँदनी कफल्टिया ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में दृष्टिबाधित जनों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को प्रबल करते हैं। इस अवसर पर समाजसेवी रविंद्र बिष्ट, इंटरनेशनल पैरा एथलीट प्लेयर गंभीर सिंह चौहान और प्रेम सिंह परिहार आदि उपस्थित रहे।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। उत्तराखंड के विकास पुरुष, जननायक एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पं. नारायण दत्त तिवारी की 100वीं जयंती एवं 7वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज हल्द्वानी महानगर कांग्रेस द्वारा स्वराजआश्रम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों ने पं. तिवारी के […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता भवाली। नैनीताल जिले के भवाली स्थित कैंचींधाम के समीप गोली लगने से होटल कर्मचारी की मौत हो गईं।फोरेंसिक टीम द्वारा सैम्पल लेने के साथ ही पुलिस साक्ष्य जुटाने में जुटी है। नैनीताल के कैंचींधाम आश्रम के समीप शुक्रवार रात एक निजी होटल में कुछ लोग […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता 23 अक्टूबर को बंद होंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम में दीपावली से पहले शुक्रवार को श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) तथा केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों की शीर्ष संस्था श्री केदार सभा की बैठक बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी तथा केदार सभा […]