उत्तराखंड। धराली उत्तरकाशी में हुई भयानक त्रासदी से ह्रदय अत्यंत दुखित व व्यथित है। जिनका जीवन नहीं रहा उनके लिए भावपूर्ण अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं। इस दुख की घड़ी में सभी प्रदेश वासी व देश वासी सब साथ हैं व लोगों की सहायता व पुनर्वास के लिए लोगों व सरकार से अनुरोध करते हैं।




