
खबर सच है संवाददाता
मुंबई। चंपावत उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप राजन ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता बने हैं। अच्छा गाने के साथ ही कई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स भी बजाने वाले पवनदीप 2015 में टीवी शो द वाइस भी जीत चुके हैं।
शो के फिनाले का आयोजन 15 अगस्त रविवार दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक भव्य तरीके से किया गया था। फैंस में पहले से इसके विनर को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था। फिनाले में 6 कंटेस्टेंट्स पवनदीप राजन, निहाल टौरो, शनमुख प्रिया, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले और मोहम्मद दानिश शामिल थे।यह पहली बार है जब छह प्रतिभागियों ने एक साथ फाइनल में प्रवेश किया था। ‘इंडियन आइडल 12’ शो के अब तक के इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला सीजन भी था। इस शो को गायक और एक्टर आदित्य नारायण ने होस्ट किया। शो में अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया जज की भूमिका में रहे। शो को पहले विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ ने भी जज किया था।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
शो में भारतीय जवानों को सिंगिंग के जरिए ट्रिब्यूट देने के साथ ही हर तरह की परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की गई जिसमें कंटेस्टेंट ही नहीं, जज भी परफॉर्म करते नजर आए। हिमेश रेशमिया के साथ सोनू कक्कड़ ने रॉकस्टार की तरह स्टेज पर अपनी सिंगिंग का जलवा दिखाया।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें khabarsachhai@gmail.com ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन


