खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। कहते है न कि लीडरशिप ये नहीं की आप अच्छा भाषण देते हो या लोग आपको पसंद करते हैं, लीडरशिप परिणामों से परिभाषित होती है खोखले नारो से नहीं, यहीं वजह है कि डॉ इंदिरा द्वारा किये गए विकास कार्यो एवं उनकी राजनीतिक दक्षता से मार्गदर्शन प्राप्त कर सुमित भी आज कुशल राजनेता के रूप में जनता के मध्य है।
हालांकि हल्द्वानी सहित प्रदेश में विकास की पर्याय “आयरन लेडी” डॉ इंदिरा हृदयेश बेशक अब सशरीर जनता के बीच नहीं है लेकिन उनके द्वारा किये विकास कार्यो के जरिये वह आज भी जन-जन के हृदय में अमर है और यही वजह है कि जनता उनके प्रति स्वरूप सुमित को अपना भरपूर समर्थन दे रही है। सुमित के जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान हर रोज बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कांग्रेस की सदस्यता लेते हुए जी-जान से सुमित की जीत को जुटे यह कहते भी नहीं चूकते कि…
“लाख बड़ा हो भले ही यह आसमान, मगर हौंसला इनका आसमान से कहीं बड़ा है। जुमले बाजो से मुकाबले को विकास का पर्याय डॉ इंदिरा का प्रतिरूप सुमित खड़ा है“।