खबर सच है संवाददाता
रायवाला। हरिद्वार के रायवाला क्षेत्र में लंबे वक्त से हो रही चोरी की घटनाओं को थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद पुजारी द्वारा आड़े हाथों लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को अपनी थाना स्तरीय कुशल टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम द्वारा अथक मेहनत व प्रयासों के बूते चोरी की घटना में घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर घटना में लिप्त चोरों का पता लगाया गया। थानाध्यक्ष द्वारा निर्देशित टीम द्वारा सीसीटीवी में दिखे मात्र एक मोटरसाइकिल को ट्रेस करते हुए घटना में लिप्त अन्य चोरों की संलिप्तता का भी पता लगाते हुए चोरों के मुख्य क्षेत्र घीसूपुरा में होने का पता लगाया व तदोपरांत मुखबिरी तंत्रों की सहायता से आरोपियों की वर्तमान मंशा का पता लगाते हुए कल अपनी टीम के साथ कि गयी एक कार्यवाही में सपेरा गिरोह के 6 अभियुक्तों को छिद्दरवाला के तीन पानी पुलिया से गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
गिरफ्तार अभियुक्त में मुख्य आरोपी द्वारा अपने एक साथी के साथ घरों की रेकी किया करता था व उपयुक्त घर मे चोरी करने को अपने साथी सपेरा चोरों को नहटौर, कोटआली चिडियापुर मण्डावली, धोसीपुरा पथरी, तथा भानियावाला डोइवाला क्षेत्र से बुलाते थे तथा घटना को अनजाम देने के लिए शाम के समय अंधेरा होने पर रोडवेज बसों से आकर घटना वाले क्षेत्र में उतर जाते हैं, जिनको स्थानीय सपेरों द्वारा अपने वाहनों से घटना स्थल पर पहुंचाया जाता था। अभियुक्तों द्वारा पकड़ में न आने को घटना के वक़्त न ही मोबाइल का प्रयोग नही किया जाता था व न ही जूते चप्पल पहनी जाती थी।
रायवाला पुलिस द्वारा गिरफ्तार सपेरा गैंग द्वारा रायवाला सहित ऋषिकेश व सहसपुर में हुई चोरियों को अंजाम दिया गया है।