खबर सच है संवाददाता
काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस ने बाराबफात के जुलूस में मारपीट करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञात हो कि कि दिनांक 5.09.2025 को थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम चापट में बाराबफात जुलुस के दौरान गांव के दो पक्ष आपसी रंजिश के कारण एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हुऐ आमदा फौजदारी होकर एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। जिस कारण शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर में 7 लोगों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 170/126/135/ 135(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दोनों पक्षों के कुल 24 लोगों के विरुद्ध चालानी रिपोर्ट अंतर्गत धारा 126/135/135(3) बीएनएसएस न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट काशीपुर मे प्रेषित की गई। गिरफ्तारशुदा दोनों पक्षों को आज परगना मजिस्ट्रेट काशीपुर के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम पता-
(1) आरिफ पुत्र मौ0 अहमद उम्र-21 वर्ष
(2) अब्बास पुत्र आसाकली वर्ष 27 वर्ष
(3)अहमद जान पुत्र अहमद हसन उम्र-38 वर्ष
(4) कमलनूर पुत्र नूर उल हक उम्र 28 वर्ष
(5) मौ0 आलम पुत्र इस्तियाख हुसैन उम्र-22 वर्ष
(6) अकबर अली पुत्र साबिर हुसैन उम्र-46 वर्ष
(7) फिरासत अली पुत्र अकबर अली उम्र-30 वर्ष निवासीगण ग्राम चापट, थाना आईटीआई, काशीपुर जिला उधम सिंह नगर।




