खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 को शान्तिपूर्ण सकुशल एंव बिना किसी प्रलोभन लालच के सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम हेतु कार्यवाही के निर्देशन में रविवार को एसपीसिटी हरबंश सिंह, क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धौनी के निर्देशन में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा 43 इंजैक्शन Avil Pheniramine व 15 इंजैक्शन Buprenorphine कुल 58 नशे के इंजैक्शन तस्करी करते हुये 1 महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को वादी उप निरीक्षक सुनीता कुवर द्वारा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक महिला अभियुक्त सपना पत्नी स्व. रामकिशोर निवासी जवाहर नगर वार्ड नं0 14 बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-30 वर्ष को अवैध नशे के इन्जैक्शन की तस्करी करते हुये जवाहर नगर झोपड़ पट्टी में नाले के पास बनभूलपुरा से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 43 इंजैक्शन Avil Pheniramine व 15 इंजैक्शन Buprenorphine कुल 58 अवैध नशे के इंजैक्शन बरामद किए। जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर क्रमांक-43/22 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
महिला अभियुक्ता को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
अभियुक्त की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक सुनीता कुंवर, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, अमनदीप सिह, भूपेन्द्र ज्येष्ठा सम्मिलित रहे।