खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। गौकशी तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रचलित अभियान के तहत थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर लाइन नम्बर -17 में स्थित मीट की दुकान लाल मस्जिद के बगल वाली गली थाना वनभूलपुरा से अभियुक्त अफसार उर्फ टिंकू पुत्र अबरार निवासी लाइन नम्बर 14 मीट मार्केट के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 93 किलो गौमांस मय गौकशी के औजार एक छोटी कुल्हाडी एक चापड व दो छुरी व एक कील धार लगाने वाली सहित गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/10/02/police-arrested-accused-of-raping-minor/
अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अफसार उर्फ टिंकू से बरामद गौमांश को किसी शादी के प्रोग्राम में देना था। अभियुक्त को 1 अक्टूबर की शाम को अन्य 02 सह अभियुक्तों जो पहले गौकशी में जेल जा चुके है द्वारा गौ मांस की व्यवस्था करने की बात कही तथा आज 2 अक्टूबर को गिरफ्तार अभियुक्त अफसार अपने गौकशी के औजार चापड, छुरी, कुल्हाडी लेकर इन्द्रानगर फाटक पर पहुँचा वहाँ पर 02 अन्य सह अभियुक्त मिले। तीनों ने योजनानुसार गौला जंगल में पूर्व से बांधी गाय को काटा, तथा गौमांस को गिरफ्तार अभियुक्त अफसार अपनी दुकान पर बेचने लगा तो पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अफसार उर्फ टिंकू को गिरफ्तार किया गया। तथा अन्य 02 सह अभियुक्तों को अभियोग में नामजद किया गया तथा गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर तलाश की जा रही है तथा मौके पर अभियुक्त की मीट की दुकान को नायब तहसीलदार हल्द्वानी महोदय द्वारा सील करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन