खबर सच है संवाददाता
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशों पर पुलिस ने स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून में छापा मारकर 05 महिलाओं और 02 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। वहीं पेंटागन मॉल के ही फ्लूट एंड फ्लाई स्पा एंड सैलून में अनियमितता पाए जाने पर संचालिका के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गईं।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस गिरोह की सरगना आरके पुरम कॉलोनी निवासी एक महिला है, जो कई वर्षों से हरियाणा, दिल्ली, यूपी और मुजफ्फरनगर जैसे राज्यों से युवतियों को लाकर स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार का धंधा चला रही थी।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सिडकुल में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।




