जसपाल सिंह, खबर सच है संवाददाता ऊधमसिंह नगर
रुद्रपुर। रकम दोगुनी करने के नाम पर ठगी करने के आरोपी कांस्टेबल और मास्टरमाइंड के खिलाफ पुलिस इनाम घोषित करने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू लिया था। इसके बावजूद आरोपी गिरफ्त से दूर है।
बीती आठ दिसंबर को गांव सेखवापुर सीतापुर निवासी इन्द्रसेन वर्मा ने पुलिस को तहरीर दी कि कुछ लागों ने उनके साथ रकम दोगुनी करने के नाम पर दो लाख की ठगी कर दी। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं नौ नवंबर को पुलिस ने तीन आरोपी पीआरडी जवान बिन्दुखेड़ा निवासी वीरेन्द्र, गांव इटारी थाना तालगांव सीतापुर यूपी निवासी जीशान अहमद पुत्र शमीम अहमद और गांव धौराडाम नजीमाबाद किच्छा निवासी छिन्दर पुत्र भजन सिंह को गिरफ्तार कर एसएसपी ने कोतवाली में मामले का खुलासा भी किया था, लेकिन इसमें दो आरोपी वनभूलपुरा थाने में तैनात कांस्टेबल गांव बिन्दुखेड़ा निवासी सुरेन्द्र सिंह और मास्टमाइंड किच्छा निवासी विकास उर्फ लियाकत फरार थे। 11 दिसंबर को पुलिस ने कांस्टेबल और उसके साथी के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट से एनबीडब्ल्यू ले लिया है। इसके बाद भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे। इधर, मंगलवार को एसएसपी डॉ़ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल और मास्टमाइंड पर इनाम घोषित होगा। जल्द दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।