खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। रेलवे प्रशासन ने जनता की सुविधा हेतु काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस को एलएचबी रेक से चलाने का फैसला लिया है। इस फैसले से रेल यात्रियों को बेहतर यातायात का अनुभव मिलेगा एलएचबी रेक काफी संरक्षित है एवं इसमें राइडिंग कम्फर्ट भी काफी बेहतर है।
15043/15044 लखनऊ जं.-काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 25 मई, 2023 से लखनऊ जं. से एवं 26 मई, 2023 से काठगोदाम से एलएचबी रेक से चलायी जायेगी। इस एलएचबी रेक में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02,एलएसएलआरडी का 01 कोच सहित कुल 16 कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे।