खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। आरटीओ प्रशासन द्वारा शुक्रवार (आज) फर्जी तरीके से वाहनों का प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी के निर्देश पर कार्यवाई करते हुए एआरटीओ हल्द्वानी विमल पांडे, एआरटीओ रामनगर संदीप वर्मा द्वारा गठित टीम द्वारा वाहनों के फर्जी प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह को पकड़ा है।
आरटीओ संदीप सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि लालकुआं क्षेत्र में यह जानकारी मिली थी कि वाहनों के प्रदूषण फर्जी तरीके से बनाए जा रहे हैं। जिस पर आज गठित टीम द्वारा लालकुआं में बगैर वाहनों के फोटो के माध्यम से प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह को पकड़ लिया गया है। जिनके खिलाफ लालकुआं कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी के साथ ही प्रदूषण केंद्र के लाइसेंस रद्द करने के लिए प्रबंधन आयुक्त देहरादून को रिपोर्ट भेजी जा रही है। साथ ही भविष्य में भी इस तरह फर्जी तरीके से प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाने वालो के खिलाफ की कार्रवाई जारी रहेगी।