खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। उत्तराखंड शासन के सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने वीसी के माध्यम से रानीबाग-हनुमानगढी (नैनीताल) तक बनने वाले रोपवे पर समीक्षा की।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि कन्सलटैंस, केे माध्यम से रोपवे के एलाईमेंट के साथ ही भूमि की उपलब्धता के साथ ही किन-किन स्थानों पर रोपवे के स्टेशन बनाये जाने है, पर्यटकों को सुगम यात्रा किस प्रकार से कराई जायेगी इस बात समीक्षा की गई। उन्होंने कहा भविष्य में निर्णय लिया जायेगा कि कहां रोपवे के स्टेशन बनाये जाने है साथ ही विभिन्न सरकारी विभाग की भूमि लीज पर ली जायेगी इस पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि रोपवे स्टेशनों में जरूरत को देखते हुये पार्किंग की व्यवस्था भी की जायेगी।रानीबाग-नैनीताल रोपवे बनने से पर्यटक बगैर किसी जाम के रानीबाग से नैनीताल का सफर पूरा कर सकते हैं।