खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की लापरवाही पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने सब इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है।
एसएसपी नैनीताल ने बताया कि लगातार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल द्वारा बच्चों की रिकवरी, भिक्षावृत्ति एवं अनैतिक देह व्यापार से जुड़े मामलों में पिछले काफी दिनों से कोई भी प्रभावी कार्यवाही करने पर कार्यवाही किया है।
मामले में एसएसपी ने उप निरीक्षण मंजू ज्याला, हेड कांस्टेबल गीता कोठारी, महिला कांस्टेबल दीपा कांस्टेबल हेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनोज यादव, महिला कांस्टेबल इंद्रा जोशी को लाइन हाजिर किया है।
जानकारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग कि मैं तैनात इन कर्मचारियों द्वारा अपने कार्यों में लापरवाही बरती गई है। अनैतिक कार्य और बच्चों और महिलाओं से जुड़े मामलों में अभी तक किसी तरह का कोई ठोस रिजल्ट नहीं दिया गया है।




