सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प से सिद्धि तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के बेमिसाल 11 साल

ख़बर शेयर करें -
 
 
खबर सच है संवाददाता
 
हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी ने सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प से सिद्धि तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व के बेमिसाल 11 साल पूर्ण होने पर प्रोफेशनल मीट आयोजित की गई। कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा, राज्य सरकार में दर्जा मंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि, एवं जिला नैनीताल प्रभारी राजेश कुमार मौजूद रहे।
 
भारत ने पिछले 11 वर्षों में विकास, सुशासन, और गरीब कल्याण के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हासिल की है। इस अवधि में उनकी सरकार ने “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मूल मंत्र को अपनाकर समाज के हर वर्ग विशेष रूप से अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास के लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है। प्रोफेशनल मीट में डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, प्रगतिशील किसान, स्कूल संचालक, समाजसेवी, पर्यावरण विद समेत अलग अलग क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोग शामिल रहे। अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट करने वाले प्रबुद्ध लोगों को केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस दौरान सम्मानित भी किया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मोदी सरकार के इन 11 वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों, नीतियों और योजनाओं के क्रियान्वयन से ये 11 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प को सिद्धि तक ले जाने का प्रतीक बन चुके हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंची मोदी सरकार ने “अंत्योदय” के सिद्धांत को अपनाया। जिसका लक्ष्य समाज के सबसे गरीब और वंचित वर्गों तक विकास के लाभ पहुंचाना है। इस दिशा में कई योजनाएं और पहल शुरू कीगईं जिन्होंने करोड़ों भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराए गए हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में किफायती आवास प्रदान कर सरकार ने बेघर और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को सम्मानजनक जीवन दिया।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2016 में शुरू कीगई इस योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए गए। इससे धुआं मुक्त रसोई सुनिश्चित हुई, जिसने महिलाओं के स्वास्थ्य और जीवन स्तर को बेहतर बनाया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ सेअधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान इस योजना ने गरीबों को भुखमरी से बचाया और उनकी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की। आयुष्मान भारत योजना 50 करोड़ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने वाली इस योजना ने गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया। इससे गरीबों को गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक बोझ से राहत मिली। पिछले 10 वर्षों में 25करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं।यह भारत के इतिहास में गरीबी उन्मूलन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किए गए मिशन ने स्वच्छता कवरेज को 2014 में 38% से बढ़ाकर 2019 में 100% तक पहुंचाया। 12 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कर कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया। पारदर्शिता और दक्षता का नया युग मोदी सरकार ने सुशासन को अपनी नीतियों का आधार बनाया, जिसमें पारदर्शिता, जवाबदेही और तकनीक का उपयोग शामिल है। सरकार ने प्रशासन को सरल, कुशल और जन- केंद्रित बनाने के लिए कई कदम उठाए। डिजिटल क्रांति के तहत सरकार ने तकनीक को हर घर तक पहुंचाया। डिजिटल भुगतान, आधार कार्ड और जन धन खातों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचा। जनधन योजना योजना ने 67 साल बाद भी बैंकिंग सुविधाओं से वंचित लोगों को वित्तीय समावेशन का अवसर प्रदान किया। करोड़ों लोगों के बैंक खाते खोले गए, जिससे प्रत्येक रुपये का अधिकतम लाभ सुनिश्चित हुआ। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ने भारत को एकीकृत बाजार में बदल दिया जिससे व्यापार और कर प्रणाली में पारदर्शिता आई। भारत 2014 में 11वें स्थान से 2023 तक दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। नया भवन आधुनिकता और प्राचीन संस्कृति का प्रतीक, नया संसद भवन भारत की एकता और विकास की दिशा में एक मील का पत्थर है।
 
अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा से संसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री ने कहा पहले केंद्र से भेजा गया एक रुपया लाभार्थी तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे रह जाता था। जन धन और आधार के माध्यम से अब पूरा एक रुपया सीधे लाभार्थी के खाते में जाता है।
भारत की वैश्विक छवि में सुधार हुआ है।आज भारत को एक समान भागीदार के रूप में देखा जाता है और उसकी बात को वैश्विक मंचों पर गंभीरता से सुना जाता है। अंत्योदय का संकल्पमोदी सरकार का दृष्टिकोण “अंत्योदय” पर आधारित है, जिसमें समाज के सबसे कमजोर वर्गों को सशक्त बनाना शामिल है। सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं, और युवाओं के लिए कई योजनाएं लागू की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई महत्वपूर्ण योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 11 करोड़ से अधिक छोटे किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना 2015 में शुरू की गई इस योजना ने शिशु लिंग अनुपात में सुधार और महिलाओं के सशक्तीकरण को बढ़ावा दिया। “बेटा-बेटी एक समान” का मंत्र समाज में नई जागरूकता लाया। जल जीवन मिशन के तहत 12 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाया गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता बढ़ी। आजादी के 70 साल बाद भी बिजली से वंचित 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाई गई।यह कार्य पारदर्शी तरीके से मोबाइल ऐप और वेब डैशबोर्ड के माध्यम से जनता के सामने रखा गया। शिक्षा और कौशल विकास स्किल इंडिया के तहत 1.37 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। नए विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज और आईटीआई की संख्या में वृद्धि हुई। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में एम्स की संख्या 8 से बढ़कर 23 और मेडिकल सीटों की संख्या 82,466 से बढ़कर 1,52,129 हो गई। विकसित भारत का अमृत काल2024 के संसदीय चुनावों में तीसरी बार जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। यह जीत उनके नेतृत्व और जनता के विश्वास का प्रतीक है। उनका तीसरा कार्यकाल तकनीकी नवाचार, बुनियादी ढांचे के विकास और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति पर केंद्रित है, जिससे भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य है। भारत 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। राष्ट्रीय सुरक्षा सीमाओं पर सुरक्षा को मजबूत किया गया और आतंकी हमलों में कमी आई। स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गंगा नदी की सफाई के लिए ठोस कदम उठाए गए, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिला।
 
इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट दर्जा राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार ओम प्रकाश जमदग्नि, जिला नैनीताल प्रभारी राजेश कुमार, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, मेयर हल्द्वानी गजराज बिष्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट, विधायक नैनीताल सरिता आर्या, दर्जा मंत्री शांति मेहरा, नवीन वर्मा, ट्रस्टी एपीएस भुवन उपाध्याय, आनंद दर्मवाल, रेणु अधिकारी, विदेश गुप्ता, संयोजक दिनेश खुल्बे, महामंत्री रंजन बर्गली, विनोद मेहरा, अरविंद पडियार, रत्नेश शाह समेत विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सम्मानित जन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें 👉  अयार पाटा क्षेत्र से लापता 13 वर्षीय बालिका का शव नैनीझील से हुआ बरामद 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ को लाइक करें

👉 ख़बर सच है से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] पर ईमेल करें या +91 97195 66787 पर संपर्क करें।

TAGS: 11 years of unmatched leadership of Prime Minister Narendra Modi bjp news From the resolution of service good governance and welfare of the poor to its accomplishment Haldwani news uttarakhand news उत्तराखण्ड न्यूज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के बेमिसाल 11 साल भाजपा न्यूज सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प से सिद्धि तक हल्द्वानी न्यूज

More Stories

उत्तराखण्ड

आयरन लेडी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय डॉ इंदिरा हृदयेश की चौथी पुण्यतिथि पर कांग्रेस सहित भाजपा नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –      खबर सच है संवाददाता   हल्द्वानी। उत्तराखंड कांग्रेस की आयरन लेडी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय डॉ इंदिरा हृदयेश की चौथी पुण्यतिथि पर उनके पुत्र एवं हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस सहित भाजपा नेताओं ने भागीदारी कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांसुमन अर्पित किए।   कार्यक्रम […]

Read More
उत्तराखण्ड

प्रदेश में कांग्रेस की मजबूती को महिला नगर कांग्रेस का हुआ विस्तार 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –  खबर सच है संवाददाता भवाली। उत्तराखंड में कांग्रेस को एक बार फिर मजबूत बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इस क्रममें महिला कांग्रेस का विस्तार किया गया है। इसके तहत भवाली नगर के वार्ड नंबर 4 में महिला कांग्रेस की बैठक का आयोजन महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष जानकी आर्या की […]

Read More
उत्तराखण्ड

लम्बे समय से एक ही कार्यक्षेत्र में कार्यरत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का हुआ स्थान परिवर्तन 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –  खबर सच है संवाददाता हरिद्वार। उत्तराखंड में वर्तमान में चल रही तबादला प्रक्रिया के तहत यहां जिले में तीन वर्षों से एक ही कार्यक्षेत्र में कार्यरत लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों और कर्मचारियों का कार्यक्षेत्र बदला गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर यह प्रशासनिक कार्रवाई की गई है, जिसका उद्देश्य राजकीय […]

Read More