हवन आहुतियों के साथ आरम्भ हुआ महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की एनएसएस इकाईयों का विशेष शिविर 

ख़बर शेयर करें -

 

खबर सच है संवाददाता

हल्द्वानी। इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की एनएसएस इकाइयों का विशेष शिविर का रविवार (आज) विधिवत शुभारंभ हुआ। शिविर में सर्वप्रथम कार्यक्रम अधिकारियों सहित सभी स्वयंसेवियों ने यज्ञ हवन में आहुति दी इसके पश्चात उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष भगवान सहाय, विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय की हिंदी विभाग की प्रभारी डॉ नीता शाह डॉ प्रभा साह एवं डॉ रूमा शाह ने शिरकत की। उद्घाटन सत्र में अतिथियों का बैज लगा कर स्वागत किया गया दीप प्रज्ज्वलित कर सत्र को प्रारम्भ किया। 

इस दौरान स्वयं सेवियों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाया। स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए विशिष्ठ अतिथि डॉ नीता साह ने कहा कि स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य है। सेवा के माध्यम से शिक्षा यह एनएसएस का उद्देश्य है। डॉ प्रभा साह ने कहा कि अनुशासित हो कर जिस समुदाय में काम कर रहे हैं, उसे समझना, समुदाय की समस्याओं को जानना और उन्हें हल करने के लिए उनको शामिल करना, सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना का विकास करना, समूह स्तर पर जिम्मेदारियों को बांटने के लिए आवश्यक क्षमता का विकास करना एवं आपातकाल और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए उनको विकसित करना इस प्रकार के शिविरों का ध्येय है। डॉ रूमा शाह ने एनएसएस के प्रतीक पुरुष के बारे में बताते हुए कहा कि मानव सेवा एंव युवा चेतना के प्रतीक स्वामी विवेकानन्द को राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रेरणा पुरूष माना गया है। स्वामी विवेकानंद को वर्ष 1984-85 अंतर्राष्ट्रीय युवा वर्ष के अंतर्गत भारत सरकार ने युवाओं का प्रतीक पुरूष मान्य किया तब से ही राष्ट्रीय सेवा योजना में उन्हें अपने प्रतीक पुरूष के रूप में मान्य किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितुराज पंत ने जीवन में अनुशासन की महत्ता बताते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन सही दिशा देता है, समय की अच्छी व्यवस्था करता है, दृढ़ता और समर्पण को विकसित करता है। यह हमको को संयमित रखता है और सामरिक जीवन में नियमितता लाता है। अनुशासन के बिना, व्यक्ति की प्रगति ही नहीं हो सकती है।अनुशासन एक महत्वपूर्ण गुण है जो हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है और इसकी पूर्ति के लिऐ इस प्रकार के विशेष शिविर अपना एक प्रमुख स्थान रखते हैं। मुख्य अतिथि भगवान सहाय ने कहा कि हमको सबसे पहले खुद को स्वस्थ्य रखना है क्योंकि स्वस्थ्य तन में ही एक स्वस्थ्य मन रहता है और जब मन स्वस्थ्य होगा तो स्वयं से शुरू करते हुए राष्ट्र निर्माण की ओर अग्रसर होंगे और राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। प्रभारी एनएसएस डॉ ललिता जोशी ने विशेष शिविर के बारे में विस्तार से बताते हुऐ कहा कि एक छात्रा स्वयंसेवक जिसने 240 घंटे का काम पूरा किया है और दो साल के दौरान एक विशेष शिविर में भाग लिया है, वह विश्वविद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रमाणपत्र के लिए पात्र है। यह प्रमाणपत्र उच्च अध्ययन के लिए महत्व देता है और सार्वजनिक सेवाओं में नियुक्ति के लिए एक अतिरिक्त योग्यता है। इसके पश्चात बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता डॉ कमला पशुचिकित्सक फतेहपुर ने छात्राओं को पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया, साथ ही इसमें स्वरोजगार के क्षेत्र में खुद को सशक्त करने की बात बताई एवं उद्घाटन सत्र का विधिवत समापन किया गया। इस अवसर पर सुनील खाती, चंद्र शेखर भट्ट सहित स्वयंसेवी उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  मोहलत खत्म होते ही भारी पुलिस फोर्स के साथ  पीडब्ल्यूडी ने शुरू की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ को लाइक करें

👉 ख़बर सच है से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] पर ईमेल करें या +91 97195 66787 पर संपर्क करें।

TAGS: Haldwani news Haldwani started with Havan offerings Mahila college haldwani news Special camp of NSS units of Women's College Uttrakhand news

More Stories

उत्तराखण्ड

सवा करोड रूपये घोटाले का लेखाकार 17 साल बाद आया एसटीएफ के कब्जे में 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –      खबर सच है संवाददाता    देहरादून। एसटीएफ की आधुनिक तकनीक के साथ मैनुवल पुलिसिंग के सार्थक परिणाम पर सवा करोड रूपये घोटाले का लेखाकार 17 साल बाद एसटीएफ के कब्जे में आया है। दरगाह शरीफ पिरान कलियर के दस्तावेजों में हेराफेरी कर फरार अपराधी की गिरप्तारी पर 25 हजार […]

Read More
उत्तराखण्ड

रुद्रपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान पथराव की निंदा के साथ ही डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने चेतावनी दी कि बिना सुरक्षा के काम करने में रहेंगे असमर्थ

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –      खबर सच है संवाददाता    हल्द्वानी। उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की आपातकालीन बैठक में ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान पथराव की निंदा की गई। चेतावनी दी गई कि भविष्य में कर्मचारी-अधिकारी बिना सुरक्षा के काम करने में असमर्थ रहेंगे। इस संबंध में ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी को […]

Read More
उत्तराखण्ड

काठगोदाम थाना क्षेत्र में देवखड़ी नाले में बहे युवक एवं बमेटा गांव के पुल के पास परिताल में डूबे जवान का मिला शव

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –      खबर सच है संवाददाता    हल्द्वानी। हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में 11 जुलाई की रात्रि को देवखड़ी नाले में बहे युवक आकाश सिंह का शव जयपुर बीसा लालकुआ में मिल गया है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।   वहीं […]

Read More