एसएसपी नैनीताल ने किया किशोरी की हत्या का खुलासा, अपनी उम्र से दोगुने युवक के साथ प्रेम संबंधों के चलते नाबालिग भाई ने करी थी हत्या  

ख़बर शेयर करें -

खबर सच है संवाददाता

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के खनस्यूं थाना क्षेत्र में हुई किशोरी की हत्या का आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि अपनी उम्र से दोगुने युवक के साथ प्रेम संबंधों की भनक लगने पर भाई ने अपनी सगी बहन को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या की घटना में शामिल सह- अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी शेर सिंह, पुत्र- धर्म सिंह निवासी ग्राम कोटली थाना खनस्यू जिला नैनीताल ने थाना खनस्यूं में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 26 सितंबर को गुमशुदा गीता पुत्री शेर सिंह का शव मिलने पर धारा 302, 201 भादवि में रिपोर्ट दर्ज हो गई। पुलिस के मुताबिक नौ सितंबर को वादी शेर सिंह, पुत्र धरम सिंह, निवासी ग्राम कोटली थाना खनस्यू नैनीताल द्वारा थाना खनस्यू में लिखित तहरीर दी गई कि 17 सितंबर को उसकी पुत्री गीता, उम्र 17 वर्ष घर से पास के ही जंगल में मिट्टी लेने गई जिसके बाद वह घर वापस नही पहुंची। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खनस्यू में धारा- 365 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक विजयपाल द्वारा सम्पादित की गयी। विवेचना के दौरान 26 सितंबर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्रामवासियों को गुमशुदा गीता की तलाश के दौरान गीता का शव ग्राम कोटली में बांज के पेड़ों के नीचे मिला है।  सूचना पर एसएसपी नैनीताल सहित थानाध्यक्ष खनस्यूं व फॉरेंसिक टीम मय फोर्स के घटनास्थल-ग्राम कोटली में बांज के जंगल में पहुंचे तथा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  विद्युत यांत्रिक खण्ड लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता को विजिलेंस ने दस हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार 

दौराने विवेचना गुमशुदा का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद होने व वादी के बयानों के आधार पर विवेचक द्वारा धारा 365 आईपीसी को धारा 302/201 आईपीसी में बदलाव किया गया। अभियोग 302/201 आईपीसी में तरमीम होने के उपरांत उक्त अभियोग की विवेचना थानाध्यक्ष खनस्यूं भुवन सिंह राणा द्वारा संपादित की गई। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि गुमशुदा गीता का उसी गांव के रहने वाले 35 वर्षीय युवक त्रिलोक सिंह, पुत्र चंदन सिंह निवासी कोटली, खनस्यूं का मृतका गीता के साथ सम्बन्ध थे जिन्हे त्रिलोक की पत्नी ने मृतका गीता व अपने पति त्रिलोक को एक साथ में बैठे हुए देख लिया था जिसके उपरान्त त्रिलोक की पत्नी, मृतका गीता व गीता की माँ के मध्य बहस हुई। इस घटना से गीता का छोटा भाई काफी आवेशित हुआ और जब गीता घर नही आयी तो उसे ढूंढने के दौराने पहाड़ों की पगडंगी के किनारे अपनी बहन गीता के मिलने पर उसके भाई ने गीता के डुपट्टे से ही गला घोटकर उसकी हत्या कर दी गयी और शव को वही झाड़ियों में छुपा दिया और अगले दिन त्रिलोक सिंह उपरोक्त के ऊपर दबाव बनाया कि यदि मृतका गीता का शव घटनास्थल से कही और छुपाने में उसने साथ नही दिया तो वह उसे अर्थात त्रिलोक को भी गीता की हत्या की साजिश में फंसा देगा। इसके बाद दोनो ने मिलकर मृतका गीता के शव को घटनास्थल के पास ही बांज के पेड़ों के पास छुपा दिया। पुलिस टीम द्वारा अत्यंत धैर्य के साथ सभी से गहनता से पूछताछ की गई व एक्स्ट्रा ज्यूडिशियरी एविडेंस के आधार पर दो अक्टूबर को उक्त अभियोग में गीता की हत्या करने में विधि विरुद्ध बालक (मृतका का भाई) उम्र 16 वर्ष एवम मृतका गीता के शव को छिपाने में सहायता करने में सह अभियुक्त त्रिलोक सिंह कोटलिया पुत्र चंदन सिंह उम्र 35 वर्ष को पुलिस हिरासत में लिया गया। मामले में सम्मिलित मृतका का भाई विधि विरुद्ध बालक को जे.जे. एक्ट के प्रविधानो के अनुसार उसके पिता/संरक्षक शेर सिंह को नियमानुसार रखा गया। जिन्हें सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत पर परिजनो ने चिकित्सालय में की तोड़-फोड़  

इस दौरान पुलिस टीम में नितिन भवाली/ऑपरेशन जनपद नैनीताल, भुवन सिंह राणा थानाध्यक्ष खनस्यू, प्रभारी एसओजी राजवीर सिंह मय टीम, मनोज नयाल थानाध्यक्ष बेतालघाट, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष वनभूलपुरा, कमित जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर, उपनिरीक्षक मनीषा सिंह, हेड कांस्टेबल राजाराम, कांस्टेबल ललित आर्या, जयकिशन राणा,पान सिंह, विनोद यादव शामिल थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ को लाइक करें

👉 ख़बर सच है से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] पर ईमेल करें या +91 97195 66787 पर संपर्क करें।

TAGS: crime news Haldwani news nainital news SSP Nainital revealed the murder of a teenage girl the minor brother had committed the murder due to love affair with a youth twice his age Uttrakhand news

More Stories

उत्तराखण्ड

उच्च न्यायालय ने दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा की अग्रिम जमानत को अपोषणीय मानते हुए गिरफ्तारी पर रोक से किया इनकार 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –  खबर सच है संवाददाता  नैनीताल। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने दुष्कर्म के आरोपी लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की अग्रिम जमानत को अपोषणीय मानते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगाकर राहत देने से इनकार कर दिया है। बताते चलें कि नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर रेप और पोक्सो […]

Read More
उत्तराखण्ड

लूट के इरादे से अज्ञात बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक की  हत्या कर शव को फेंका झाड़ी में 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –      खबर सच है संवाददाता    दिनेशपुर। ऊधमसिंहनगर के दिनेशपुर में ई-रिक्शा चालक की लूट के इरादे से अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर शव को सड़क से कुछ दूर झाड़ी में फेंक दिया। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे और घटनास्थल के आसपास खून बिखरा हुआ था। मौके […]

Read More
उत्तराखण्ड

पॉक्सो में आरोपित बोरा के घरों की पुलिस ने की कुर्की करते हुए सामान पहुंचाया लालकुआं कोतवाली

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –    खबर सच है संवाददाता  हल्द्वानी। दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे भाजपा से निष्कासित नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं के अध्यक्ष मुकेश बोरा के पैतृक घर समेत दोनों घरों की पुलिस ने शुक्रवार को कुर्की करते हुए दोनों घरों से सारा सामान लालकुआं कोतवाली पहुंचा दिया है। […]

Read More