
खबर सच है संवाददाता
रुद्रप्रयाग। यहां बरनाली मोटर मार्ग पर स्टील गिर्डर सेतु भूस्खलन से आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने के चलते यह मार्ग भारी वाहनों के लिए असुरक्षित हो गया है, जिसके चलते फिलहाल इस मार्ग से केवल छोटे वाहनों की ही आवाजाही की जाएगी।
बरनाली मोटर मार्ग (किमी 8 से 10) पर स्थित 36 मीटर स्पान का स्टील गिर्डर पुल हालिया भूस्खलन की चपेट में आ गया है। स्थल निरीक्षण में सामने आया कि पुल का बाँया एबटमेंट आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।अधिशासी अभियंता निर्माणखण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि सेतु पर भारी वाहनों का संचालन असुरक्षित है। फिलहाल केवल एक समय में एक हल्के वाहन के गुजरने को ही सुरक्षित माना गया है। विभाग द्वारा अन्य तकनीकी परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


