खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल आकाश हेल्थकेयर द्वारा हल्द्वानी के सिद्दी विनायक हॉस्पिटल में शनिवार दिनांक 20 अप्रैल को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निःशुल्क लिवर/किडनी रोग एवं प्रत्यारोपण से सम्बंधित शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली के सुप्रसिद्ध लिवर/किडनी रोग एवं प्रत्यारोपण के विशेषज्ञ डॉ आशीष जॉर्ज (MBBS, MS, Mch, Post Doctoral Fellowship in Liver Transplantation) वरिष्ठ सलाहकार – लिवर ट्रांसप्लांट, एवं जी.आई. सर्जरी एवं हेपेटोबिलरी सर्जरी डॉ उमेश गुप्ता (MBBS, MD Medicine, DM (Nephrology, AIIMS) निर्देशक एवं वरिष्ठ सलाहकार नेफ्रोलॉजी शहर की जनता को अपना मार्गदर्शन देंगे।
आकाश हेल्थकेयर के ओपीडी मैनेजर केशव वर्मा ने प्राप्त जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान
• लिवर सिरोसिस, फैटी लिवर एवं हैपेटाइटिस
• लिवर एवं पित्त की नली के रोग
• लिवर, पित्त की थैली एवं पैंक्रियाज का कैंसर
• दूरबीन विधि (लैप्रोस्कोपी) द्वारा लिवर एवं आंत की सर्जरी
• जी.आई. एवं जी.आई. ऑन्कोलॉजी से संबंधित समस्याएं
• अंतिम चरण की किडनी की बीमारी • किडनी प्रत्यारोपण
• गंभीर रूप से बीमार किडनी रोगी • एक्यूट किडनी इंजरी
• ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस से सम्बंधित रोगियों को निःशुल्क परामर्श मिल सकेगा।
बताते चलें कि सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल आकाश हेल्थकेयर के डॉ आशीष को दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा फिजियोलॉजी (1997) और फोरेंसिक मेडिसिन (1999) में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए उच्चतम अंक, कोविड-19 के दौरान अस्पताल प्रबंधन में उत्कृष्टता (उत्तर), द इकोनॉमिक टाइम्स, 2022वर्ष का सबसे होनहार सीईओ, एसोचैम, 2022 ऑर्थोपेडिक सर्जन ऑफ द ईयर (उत्तर) पुरस्कार, द इकोनॉमिक टाइम्स हेल्थकेयर अवार्ड्स, 2022 मोस्ट आइकॉनिक हेल्थकेयर लीडर्स ऑफ इंडिया अवार्ड, वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस कांग्रेस, 2023 एशिया के सबसे प्रतिष्ठित उभरते ब्रांड 2022-23 पुरस्कार, BARC, 2023 हेल्थकेयर आइकन ऑफ द ईयर अवार्ड, BARC, 2023 सीईओ ऑफ द ईयर अवार्ड, स्टार्स ऑफ द इंडस्ट्री फॉर एक्सीलेंस एंड लीडरशिप अवार्ड्स का 16वां संस्करण,2023 प्रतिष्ठित हेल्थकेयर पुरस्कार और पदक, इंडो उज्बेकिस्तान हेल्थ फोरम, 2023 वर्ष के प्रतिष्ठित डॉक्टर, एसोचैम हेल्थकेयर शिखर सम्मेलन और पुरस्कार, 2023 AsiaOne, 2023 द्वारा विश्व के महानतम ब्रांडों और नेताओं में उत्तर भारत में सर्वश्रेष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन PHDCCI वार्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार, 2023 में प्रतिष्ठित उद्यमी पुरस्कार से नवाजा गया है।