खबर सच है संवाददाता
चंपावत। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति ने कई चौकियों और थानों के प्रभारियों को इधर से ऊधर करते हुए दो निरीक्षक, 14 उपनिरीक्षक व आठ महिला उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं।
नई ट्रांसफर सूची के मुताबिक निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी, प्रभारी एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक थाना रीठासाहिब, निरीक्षक बृजमोहन राणा, पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक तामली, महिला उपनिरीक्षक मीनाक्षी नौटियाल को प्रभारी चुनाव सैल से पीआरओ/प्रभारी महिला सैल, सुमन पन्त, थानाध्यक्ष तामली से प्रभारी से शिकायत प्रकोष्ठ, राधिका भण्डारी को थाना बनबसा से थाना पाटी, हिमानी गहतोड़ी को थाना टनकपुर से प्रभारी चौकी देवीधुरा थाना पाटी, सुष्मिता राणा, थाना लोहाघाट से थाना बनबसा, मन्दाकिनी राणा को कोतवाली पंचेश्वर से थाना टनकपुर, पिंकी धामी, प्रभारी चौकी बाजार से साईबर सैल टनकपुर, अंजू यादव, थाना टनकपुर से थाना लोहाघाट, उपनिरीक्षक भुवन चन्द्र आर्या, एसएसआई चम्पावत से प्रभारी चुनाव सैल, उपनिरीक्षक दीवान सिंह जलाल, थानाध्यक्ष रीठासाहिब से वाचक पुलिस अधीक्षक,उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, साईबर सैल टनकपुर से एएचटीयू बनबसा बनाए गए हैं। उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र जोशी, चौकी प्रभारी मनिहारगोठ से कोतवाली पंचेश्वर, उपनिरीक्षक सोनू सिंह, कोतवाली चम्पावत से प्रभारी एएनटीएफ, उपनिरीक्षक नवल किशोर, चौकी देवीधुरा से चौकी प्रभारी मनिहारगोठ, उपनिरीक्षक ललित पाण्डेय, एसओजी चम्पावत से कोतवाली चम्पावत, उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा, पुलिस लाईन चम्पावत से कोतवाली चम्पावत, उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार, चौकी ठुलीगाढ से चौकी प्रभारी बाराकोट उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह बिष्ट, चौकी प्रभारी बैराज से थाना लोहाघाट, उपनिरीक्षक हरीश प्रसाद, चौकी प्रभारी बाराकोट से चौकी प्रभारी बैराज, उपनिरीक्षक कुन्दन सिंह बोरा, थाना लोहाघाट से प्रभारी सम्मन सैल/रीट सैल/विटनैस प्रोटेक्सन सैल,उपनिरीक्षक हेमन्त सिंह कठैत थाना लोहाघाट से प्रभारी साईबर सैल चम्पावत, उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह बिष्ट, थाना बनबसा से थाना टनकपुर भेजा गया है। सभी अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा जल्द से जल्द दी गयी जिम्मेदारी सम्भालने हेतु निर्देश दिये गये है।