खबर सच है संवाददाता
देहरादून। उत्तराखंड में आज शीतकाल का पहला हिमपात हुआ है। बदरीनाथ और केदारनाथ में बिगड़े मौसम के बाद केदारनाथ धाम में आज मौसम का पहला हिमपात हुआ है जिसको लेकर दर्शनार्थी काफी प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं।
केदारनाथ धाम में मौसम की पहली बर्फबारी के साथ ही बदरीनाथ में मौसम बदला लेकिन अभी बारिश नही है।
बरसात और हिमपात के बीच श्रद्धालुओं का अभीभी जाना लगातार जारी है। उधर बदरीनाथ धाम में आज फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने बाबा बदरी विशाल के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने सुपर स्टार का स्वागत किया और उन्हें बद्रीविशाल का प्रसाद भेंट किया।उल्लेखनीय है कि तमिल फिल्मस्टार रजनीकांत हर साल उत्तराखंड पवित्र तीर्थों में दर्शन हेतु आते रहे हैं।




