खबर सच है संवाददाता
पौड़ी। जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी, पौड़ी के पूर्व कुलसचिव संदीप कुमार को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चलें कि 30अक्टूबर 2021 को संस्थान के तत्कालीन कार्यवाहक कुलसचिव डॉ संजीव नैथानी ने पौड़ी कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए पूर्व कुलसचिव पर सेवाकाल के दौरान वित्तीय अनियमितताओं समेत वर्ष 2018-19 में हुई शिक्षकों एवं कुलसचिव पदों पर साक्षात्कार प्रक्रिया के सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करने के आरोप लगाए थे। सोमवार को गिरफ्तारी के बाद पूर्व कुलसचिव को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत में किया गया।




