खबर सच है संवाददाता
नैनीताल। यहां भारी बारिश के साथ ही तेज अंधड़ और हवा के चलते नंदा देवी महोत्सव को बना मुख्य गेट ध्वस्त हो गया है। हालांकि इस दौरान कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।
बताते चलें कि समूचे उत्तराखण्ड में इस समय अत्यधिक बारिश हो रही है। बारिश से पूरा नंदा देवी महोत्सव परिसर जलमग्न हो गया है। बावजूद लोगों की आस्था का प्रतिक नंदा देवी महोत्सव पूर्ण जोश एवं श्रद्धां के मनाया जा है। इसी दौरान तेज अंधड़ और हवा के चलते नंदा देवी महोत्सव को बना मुख्य गेट ध्वस्त हो गया। हालांकि गेट गिरने के दौरान सौभाग्यवश लोगों की आवाजाही नहीं हो रही थी। जिसके चलते किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। बहरहाल इस घटना से मेले की सुरक्षा पर सवालिया निशान जरूर खड़े हुए हैं। लोगों का आरोप है कि गेट बनाने वाले ठेकेदार ने निर्माण कार्य में लापरवाही बरती है।