बागजाला के ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 76 वें दिन भी जारी
खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। बागजाला निवासियों को जो जहाँ पर काबिज है वहीं पर मालिकाना हक देने, बागजाला को राजस्व गाँव बनाने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पेयजल योजना का काम पूरा करने, बिजली कनैक्शन पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनावों में सम्मिलित करने सहित 8 मांगों को लेकर पिछले 18 अगस्त 25 से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज 76 वें दिन में भी जारी रहा।
76 वें दिन के धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए बागजाला निवासी मो. सुलेमान ने कहा हमारे गाँव के अमन पसन्द लोग लगातार आन्दोलन में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी कर रहे हैं, परन्तु शासक वर्ग का पक्षधर अपने को सुरक्षित होने के मुगालते में रहकर सीधे साधे अपनी मेहनत से जीने वाले ग्रामीणों को डराने धमकाने बहकाने का काम कर आन्दोलन को तोड़ने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार की जनविरोधी नितियां सभी को उसी प्रकार बर्बाद कर देंगी जिस तरह तूफान सभी कच्ची झोपड़ियों को उड़ा ले जाता है।उन्होंने कहा सरकार के जनविरोधी तूफान से अपने घर जमीन को बचाने के लिए दलगत राजनीति से उपर उठकर सभी ग्रामीणों को एकजुट होकर अपनी जमीनों को पक्का करने के लिए लड़ना जरूरी है ।
76 वें दिन के धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए महिला संगठन एपवा की नेता कामरेड विमला रौथाण ने कहा यह सरकार किसान- मजदूर विरोधी ही नहीं है, वरन कम्पनी राज की पक्षधर भाजपा सरकार जो कहती है उसका ठीक उल्टा करती है। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया आज महिला उत्पीड़न की घटनाओं में कई गुना वृद्धि हो गई है। पढ़ने के लिए स्कूल कालेजों की व्यवस्था ठीक करने के बजाय प्रदेश में हजारों स्कूल कालेजों को बन्द कर दिया है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने, हरेक के सर पर छत देने का नारा दिया आज आप अपने छत और जमीन बचाने के लिए पिछले 76 दिनों से लड़ रहे हैं सरकार आन्दोलन को अनदेखा कर समाधान करने के बजाय ग्रामीणों के बीच फूट डालने का काम कर रही है ।
76 वें दिन के धरने में अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, हरक सिंह बिष्ट, विमला रौथाण, हरिश्चंद्र, धनीराम आर्य, गोपाल सिंह बिष्ट, असलम, आसिफ, दीवान सिंह बरगली, मोहम्मद सुलेमान मलिक, दौलत सिंह, भोला सिंह, गणेश राम, प्रेम सिंह नयाल, दिनेश चंद्र, वेद प्रकाश, पार्वती देवी, हरी गिरी, भगवती देवी, हेमा देवी, पार्वती देवी, सुनीता देवी, मीना भट्ट, चंदन सिंह मटियाली, कल्लू प्रजापति, सागर अली,मोहम्मद यासीन, कमला देवी, कौशल्या देवी, शांति देवी, मुकेश कुमार, एम एस मलिक, नसीम अहमद आदि ने भागीदारी की। सभा का संचालन अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला के सचिव वेद प्रकाश ने किया ।