खबर सच है संवाददाता
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की आज संसदीय बोर्ड बैठक में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर लग सकती है मोहर, आपको जानकारी के लिये बताते चलें देश में नए राष्ट्रपति को लेकर अगले हफ्ते सोमवार को चुनाव होने जा रहा है, और अब सबकी नजर देश के नए उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार पर टिकी है। इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी की आज शनिवार को संसदीय बोर्ड बैठक होने वाली है, माना जा रहा है कि पार्टी बैठक में अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय कर सकती है। पार्टी के संसदीय बोर्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेता भी शामिल होंगे।
पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मुख्य घटक बीजेपी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम अपने सहयोगियों से भी साझा करेगी। उन्होंने बताया कि वह अपने चयन को लेकर सर्वसम्मति बनाने के लिए विभिन्न दलों से बात भी कर सकती है। साथ ही इस बात के संकेत है कि विपक्ष राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की तरह उपराष्ट्रपति पद के लिए भी अपने उम्मीदवार को खड़ा कर सकता है।
बताते चलें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की 19 जुलाई अंतिम तारीख है और चुनाव छह अगस्त को होना है। देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता आज की बैठक में शामिल होंगे, जिसके बाद 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव से पहले सर्वदलीय सांसदों की एक बैठक होगी, जिसमें बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा पर बड़ी बढ़त बना रखी है। 5 साल पहले 2017 में, पार्टी ने तत्कालीन कैबिनेट मंत्री एम वेंकैया नायडू, जो बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और अनुभवी सांसद थे, को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया था, जबकि बिहार के तत्कालीन राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था। कोविंद दलित नेता थे। कोविंद और नायडू दोनों ने देश के दो सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर काबिज होने के लिए आराम से चुनाव जीत लिया था। बीजेपी इस बार भी अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक बार फिर मजबूत स्थिति में है। उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल, में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं। संसद की मौजूदा संख्या 780 सदस्यों में से बीजेपी के पास अकेले 394 सांसद हैं, जो बहुमत के 390 से अधिक है। वर्तमान पदाधिकारी नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। संसदीय बोर्ड बीजेपी का सर्वोच्च संगठनात्मक निकाय है, और इसके सदस्यों में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हैं।