रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर पुलिस ने बाजपुर क्षेत्र में हुए हत्याकांड का मात्र 48 घंटो में खुलासा कर दिया है। गर्भवती विवाहिता की हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में प्रेम विवाह से नाराज भाई द्वारा ही अपनी बहन की निर्मम हत्या कर दी गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वादी पवन कुमार पुत्र भीमसेन निवासी ग्राम महुवाडाली, पोस्ट ढकिया नं0 1, थाना बाजपुर, जिला ऊधम सिंह नगर की तहरीर में कहा गया था कि दिनाँक 04 दिसम्बर 2023 को वादी का प्रेम विवाह सोनम पुत्री रामचन्दर निवासी ग्राम जगतपुर थाना काशीपुर, जिला ऊधम सिंह नगर के साथ सम्पन्न हुआ था। सोनम का भाई राजीव व परिजन वादी कि शादी से खुश नहीं थे वादी की पत्नी 07 माह की गर्भवती थी। 03.09.2024 को समय करीब 03 बजे दोपहर में वादी की पत्नी सोनम शौच के लिये कश्मीर सिंह के चरई के खेत के पास सूखा नाला पर गयी थी तथा वादी कीभांजी निशा पुत्री शीशपाल निवासी महुवाडाली थाना बाजपुर जिला ऊधमसिंहनगर को साथ मे ले गयी थी । वादी कि भांजी ने वादी की पत्नी के बडे भाई राजीव तोमर को वही पास में झाड़ियों में छिपा देखा तो उसने अपनी मामी को बताया तो उसकी मामी शौच का डिब्बा छोड़कर घर की ओर आने लगी तो वही पास में कश्मीर सिंह के खेत के पूर्वी छोर पर वादी कि पत्नी को राजीव तोमर ने गिरा लिया और उस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। फायर के गोली लगने से वादी कि पत्नी की मौके पर मौत हो गयी । वादी कि भांजी भागकर घर आयी तो उसने यह वाक्या वादी को बताया तो वादी खेत की ओर जाने लगा तो राजीव तोमर खेत से वादी के घर की ओर आ रहा था और वादी को देखकर वादी के पीछे यह कहते हुये भागा कि मैने अपनी बहन को तो मार दिया साले तुझे भी मारता हॅू वादी जान बचाकर भागकर गुरदीप के घर पर छुप गया। वादी को ढूढने के लिये राजीव तोमर वादी के मौसा गुरदेव सिंह के घर पर गया और वादी को तलाशने लगा तथा घर पर मौजूद उनके बच्चों को धमकी दे गया कि पवन को छुपाओगे तो तुम्हें भी गोली मारूंगा और बहुत देर तक वादी के घर के आस पास घूमते रहा वादी ने बामुश्किल छिपकर अपनी जान बचायी । राजीव तोमर पुत्र रामचन्दर ने वादी कि पत्नी की गोली मारकर हत्या की है और वह वादी व वादी के परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दे गया है, कभी भी नुकसान पहुचा सकता है। इस संबंध सम्बन्ध में कोतवाली में मुकदमा धारा 103 भारतीय न्याय सहिता (बी0एन0एस)) 2023 बनाम राजीव तोमर पुत्र रामचन्द्र निवासी जगतपुर कुण्डेश्वारी थाना कोतवाली काशीपुर जिला ऊधंमसिहनगर तफ्तीशी पंजीकृत करते हुए विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद सिह फत्यार्ल को सुपुर्द की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला
ऊधमसिंह नगर के निर्देशन मे इस प्रकार के जघन्य अपराध करने वाले व्यक्ति राजीव तोमर पुत्र रामचन्द्र निवासी जगतपुर कुण्डेश्वारी थाना कोतवाली काशीपुर जिला ऊधमसिंहनगर की तुरन्त गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकारी बाजपुर, प्रभारी निरीक्षक बाजपुर के कुशल नेतृत्व मे ठोस पता लगाने के लिए अभियुक्त राजीव तोमर पुत्र रामचन्द्र निवासी जगतपुर कुण्डेश्वारी थाना कोतवाली काशीपुर जिला ऊधमसिंह नगर को मानकी घाट सुल्तानपुर पट्टी से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की निशानदेही पर मुकदमावाला से सम्बन्धित मृतका सोनम पत्नी पवन निवासी महुवाडाली थाना बाजपुर जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 21 वर्ष की हत्या में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 3/25 आयुध अधिनियम
की बढोत्तरी की गयी है। अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मैने अपनी बहन सोनम की शादी की बात कही अन्यत्र तय की थी लेकिन जिस दिन लडके वाले मेरी बहन सोनंम को देखने के लिए आने वाले थे उससे दो दिन पूर्व वह रात्रि में घर से पडोस के गांव महुवाडाली के पवन के साथ भाग गयी थी। हमे पवन पर शक था जब मैने अपनी मां व भांजी को पवन के घर पर देखने भेजा वह उसके घर पर नही थी तो मै काफी टूट गया। मैने उसी दिन सोच लिया कि जब भी सोनम मिलेगी मै उसे जरूर जान से मारूंगा। जिसके साथ वह गयी है उसे भी मारूगां। 03-09-2024 के दोपहर मैने पहले पवन को उसके घर के पास देखा मेरे दिल में बदला लेने की बात आयी मै घर गया और घर से तंमचा और कारतूस लेकर आया तो पवन मुझे नही दिखाई दिया। मुझे मेरी बहन सोनम खेत की ओर जाते दिखाई दी तो मै छुपते हुए वहां पहुंच गया व उसे देखने लगा फिर मुझे उसकी भांजी ने देख लिया तभी मेरी बहन चरी के खेत पर आ गयी मैने दौडकर अपनी बहन को खेत में गिरा लिया व तमंचे से उसके ऊपर फायर कर उसको जान से मार दिया। यकीन किया कि वो मर गयी उसकी भांजी उसके घर की ओर गयी तो मै उसके पीछे पीछे पवन के घर पर गया। पवन को मारने गया वो नहीं मिला मैने उसके घर के बाहर फायर भी किया। मैने वहां पर कहां था कि मै पवन को मारकर ही दम लूंगा। मैने अपनी बहन को मारकर अपने सीने की आग बुझायी है मुझे कोई पछतावा नही है। मै पवन को मारने के लिए मौके की तलाश कर रहा आप लोगो ने पकड लिया अभियुक्त अपने दामाद पवन कुमार पुत्र भीमसेन को मारने के
फिराक मे लगातार अपने ठिकाने चैन्ज कर रहा था। इस प्रकार अभियुक्त द्वारा अपनी बहन सोनम को गोली मारकर निर्मम हत्या की गयी है।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र के निजी चिकित्सालय में प्रसव के लिए पहुंची महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। निजी अस्पताल के मूल स्वरूप को उन्होंने उखाड़ कर पूरी तरह फेंक दिया। मौके पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने मामला […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। जिलाधिकारी के निर्देश पर महिला बाल विकास सुरक्षा समिति द्वारा विभिन्न विद्यालयों में चलाई जा रही जन जागरूकता अभियान में छात्राओं द्वारा कई स्थानों पर असुरक्षा और भय होने की शिकायत किए जाने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। यहां कालू सिद्ध मंदिर के पास कृषि सेवा केंद्र की दुकान में आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने समय रहते आग पर काबू पाया है। आग लगने से दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है। यह भी पढ़ें 👉 […]