खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में मंगलवार (आज) नमामि गंगे के अंतर्गत द्वितीय दिन परंपरागत खेलों कबड्डी, तीन टांग रेस, रस्सी कूद दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस दौरान रस्सी कूद में माया ने प्रथम, सुनीता बहुगुणा ने द्वितीय, कल्पना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीन पैर दौड़ में पूजा बिष्ट एवं तुषारिका प्रथम स्थान पर, रश्मि एवं पूनम द्वितीय, कल्पना एवं लीला तृतीय स्थान पर रही, जबकि कबड्डी के फाइनल में नीला एवं ग्रुप ने जीत हासिल की। खेलों के पश्चात छात्राओं को प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान के तहत गोला नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में सफाई एवं जागरूकता फैलाने हेतु रवाना किया। जहां पर छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में नमामि गंगे की संयोजिका डॉ प्रभा शाह, डॉक्टर नीता शाह, डॉ ऋतुराज पन्त, डॉक्टर फकीर सिंह नेगी, डॉ गीता पंत एवं डॉ ललिता जोशी आदि उपस्थित रहे।