पिथौरागढ़। यहां पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल अभियान के पहले चरण में भौतिक सत्यापन के दौरान 15 दिन के अन्दर कुल 11 गुमशुदा व्यक्तियों को बरामद किया हैं।
गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास के लिये विगत 01 मई से 30 जून तक दो माह का प्रदेश भर में चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के आदेश पर पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, नोडल परवेज अली के पर्यवेक्षण में एएचटीयू व जनपद पुलिस की ऑपरेशन स्माईल टीम गठित की गयी है। टीम द्वारा प्रथम चरण में गुमशुदाओं का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान टीम द्वारा कुल 11 गुमशुदाओं (महिला- 03, पुरूष- 02, नाबालिक बालिकाएं -07) को बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। जनपद पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माईल के तहत किये गये कार्य की स्थानीय जनता व गुमशुदाओं के परिजनों द्वारा सराहना की गयी। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान ऑपरेशन स्माईल टीम में टीम हेड कांस्टेबल तारा बोनाल, हेड कांस्टेबल दीपक खनका, कांस्टेबल निर्मल किशोर, कांस्टेबल रणवीर कम्बोज शामिल रहे।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। यहां एक तेज रफ्तार कार अचानक डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार कार निसान ट्रेनों HR 26 CL 8544 मुखानी की तरफ से आ रही थी जो अचानक […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी/अल्मोड़ा। हल्द्वानी से जागेश्वर जा रहे परिवार की कार मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे पेटशाल के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार सभी घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया है। […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता ऋषिकेश। ऋषिकेश में रामा पैलेस के निकट एक सड़क हादसे में यूट्यूबर युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि बाइक में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक देर रात यूट्यूबर […]